मात्र 10 लाख में घर ले जाए Maruti Jimny!

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में Jimny से पर्दा उठाया था. इन SUV कारों को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी. मारुति ने अगली पेशकश Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में Jimny से पर्दा उठाया था. इन SUV कारों को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी. मारुति ने अगली पेशकश Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बाजार में Mahindra Thar के प्रतिद्वंदी का तमगा लगाकर उतरने वाली इस एसयूवी के कीमतों के लीक होने का दावा किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Jimny की कीमतें लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई हैं. हालांकि इन कीमतों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ये लीक रिपोर्ट्स काफी हद तक एसयूवी की कीमतों के बारे में अंदाजा जरूर दे जाते हैं. लीक डॉक्युमेंट को डीलरशिप का इनवॉइस (Invoice) बताया जा रहा है, जिसमें इस एसयूवी की प्राइज डिटेल दी गई है.

क्या हो सकती है कीमत

जानकारी के अनुसार Maruti Jimny को कंपनी दो ट्रिम में पेश करेगी, जिसमें जेटा और अल्फा शामिल हैं. ये एसयूवी चार वेरिएंट्स में आएगी, और लीक हुए डॉक्युमेंट में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत Zeta MT वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी.

ALSO READ: Mahindra Thar 5-डोर में हो सकते है बड़े बदलाव, जल्द होगी लॉन्च

जबकि टॉप वेरिएंट Alpha AT के लिए ग्राहकों को 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करना होगा. बहरहाल, इन दावों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा बहुत जल्द होगी, कंपनी अगले महीने इस एसयूवी की कीमतों का खुलासा करेगी.

कैसी है Maruti Jimny

Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया गया है, ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध थी. पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन और मसक्यूलर स्टांस के साथ टेल-गेट पर स्पेयर व्हील के साथ आने वाली इस SUV को लैडर फ्रेम चेचिस पर तैयार किया गया है. इसमें वॉशर (पानी से धुलने वाला) के साथ LED हेडलैंप दिया गया है. वहीं 5-स्लॉट आयकॉनिक वर्टिकल ग्रिल दिए गए हैं, जिसे क्रोम से सजाया गया है.

पावर और परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी जिम्नी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.

ALSO READ: Maruti Suzuki Dzire को सिर्फ 62 हजार में ले जाएं घर, मिलेगा 31km माइलेज

कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे. इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके. इसके अलावा इस SUV में कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है.

Maruti Fronx : लॉन्च होते ही इस SUV ने मचाई धूम! महीनों का हैं वेटिंग पीरियड

Related Articles

Back to top button