Toyota Fortuner SUV: कंपनी कर रही Fortuner और Hilux में बदलाव, मिलेगा नया पॉवरट्रेन

Toyota Fortuner SUV: आगामी Fortuner और Hilux Toyota के एडवांस TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है जिसपर आगामी Tacoma Land Cruiser 300 और Lexus LX500d बेस्ड है। कंपनी अगले साल इन दोनों गाड़ियों में माइल्ड हाइब्रिड इंजन ऑप्शन पेश करेगी।

Toyota Fortuner SUV: नई दिल्ली. टोयोटा की प्रसिद्ध Fortuner SUV और Hilux pick up truck को जल्द ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि सबसे पहले इस माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की पुष्टि साउथ अफ्रिका मार्केट में हुई है। टोयोटा दक्षिण अफ्रीका में सिनियर वाइस प्रेसडेंट ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग ने इस बात का खुलासा किया है। ये दोनों मॉडल 2024 में विश्व स्तर पर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन प्राप्त करेंगे।

टोयोटा इन दोनों पॉपुलर गाड़ियों में माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस इंजन इसलिए पेश करने जा रही है क्योंकि उसका मानना ​​है कि ईवी का काम केवल कार्बन को कम करना नहीं है, बल्कि इन दोनों गाड़ियों में अल्टरनेटिव फ्यूल ऑप्शन भी देना है। मौजूदा जनरेशन वाली Fortuner और Hilux अभी कुछ समय से बिक रही हैं और पुराने IMV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

ALSO READ: Tata Punch Sales: TATA Punch SUV की ताबड़तोड़ बिक्री, तोड़े सारे रिकॉर्ड

आगामी Fortuner और Hilux, Toyota के एडवांस TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है, जिसपर आगामी Tacoma, Land Cruiser 300 और Lexus LX500d बेस्ड है। टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म आईसीई और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों को शामिल कर सकता है। हालांकि भारत में कब तक इस नए पावरट्रेन के साथ ये दोनों गाड़ियां आएंगी इसके बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट हैं ये दोनों गाड़ियां

फॉर्च्यूनर एक कॉइल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल करती है, हिलक्स, लोड ले जाने वाला ट्रक के कारण लीफ स्प्रिंग का इस्तेमाल करती है। लीफ स्प्रिंग भारी भार के लिए बेहतर होते हैं और ओवरलोडिंग के मामले में अधिक दमदार है। अगर आप ऑफ रोड जा रहे हैं तो पीछे की तरफ लीफ स्प्रिंग होना काफी फायदेमंद है। जबकि लंबा व्हीलबेस ऑफ-रोड में अधिक मदद करता है।

ALSO READ: Tata Punch SUV सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, सेफ्टी में 5 स्टार

पिकअप पर ट्रैक्शन और व्हील आर्टिकुलेशन में काफी बेहतर है। यही वजह है कि लोग इन दोनों गाड़ियों को काफी पसंद करते हैं। हीलक्स की तुलना में टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री काफी अधिक है। इसको खरीदने के लिए लोग हाइ वेटिंग पीरियड का सामना कर रहे हैं।

Tata Punch Sales: TATA Punch SUV की ताबड़तोड़ बिक्री, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Back to top button