Primary Teacher Recruitment: शिक्षक अभ्यर्थी 8 जून तक करा सकेंगे डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, PIU में होगी ऑपरेटरों की भर्ती
Primary Teacher Recruitment 2023 : शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 7 जून तक प्रचलित है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान जिन अभ्यर्थियों का प्रकरण अमान्य हुआ है, वे इस संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए सत्यापन वाले जिले से संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक के समक्ष अपना अभ्यावेदन 8 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
Primary Teacher Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश में इन दिनों प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए दस्तावेज अपलोड एवं सत्यापन हेतु 23 मई को अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। इस दौरान जिनके प्रकरण अमान्य हुए हैं वे 8 जून तक अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इधर लोक निर्माण पीआईयू में 223 नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही पदनाम में भी बदलाव किया गया है।
आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु 26 नवम्बर 2022 को जारी विज्ञापन के अनुक्रम में “प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020” परीक्षा परिणाम 2022 के आधार पर विज्ञापित प्रवर्गवार रिक्तियों एवं आवश्यक प्रतीक्षा सूची हेतु संख्या के आधार पर दस्तावेज अपलोड एवं सत्यापन हेतु 23 मई 2023 को अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। Primary Teacher Recruitment, primary teacher vacancy in mp eligibility, trc mp online merit list, trc.mponline.gov.in waiting list, trc portal, trc mponline dpi, mp teacher vacancy 2023 notification, govt teacher vacancy in mp, west bengal board of primary education, Requirement of Teachers, West Bengal Primary Teacher Recruitment 2023, MP Teacher Recruitment 2023, MP Teacher Recruitment, Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2023,
Primary Teacher Recruitment 2023 सत्यापन की प्रक्रिया 8 जून तक
इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 7 जून तक प्रचलित है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान जिन अभ्यर्थियों का प्रकरण अमान्य हुआ है, वे इस संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए सत्यापन वाले जिले से संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक के समक्ष अपना अभ्यावेदन 8 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।
Also Read
- Gold Rate Today 07 June 2023: सोना 60 हजार के नीचे आया, चांदी भी हुई सस्ती
- Optical illusion : तस्वीर में छिपा है सांप, क्या आप 5 सेकेंड में ढूंढ सकते हैं?
- B.Ed डिग्री अब हुई बेकार, प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए अब यह होगी न्यूनतम योग्यता
PIU में 223 नवीन पद स्वीकृत – Teacher Recruitment
राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई सुद्दढ़ीकरण करने के लिए 223 नवीन पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही तकनीकी अमले के पद नाम परिर्वतन भी किये गये हैं।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा परियोजना क्रियान्वयन इकाई की कार्य-प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए मुख्य अभियंता स्तर से डाटा एन्ट्री आपरेटर के 223 नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही विभागीय भर्ती नियमानुसार संविदा/गेट पीईबी के माध्यम से की जाएगी।
परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तकनीकी अमले की नवीन पदनाम व्यवस्था में परियोजना संचालक को प्रमुख अभियंता, अतिरिक्त परियोजना संचालक को मुख्य अभियंता, संयुक्त परियोजना संचालक को अधीक्षक यंत्री, संभागीय परियोजना यंत्री को कार्यपालन यंत्री, परियोजना यंत्री को सहायक यंत्री और सहायक परियोजना यंत्री को उप यंत्री भवन के नाम से जाना जाएगा।
Cyclone Biparjoy News: 24 घंटों में खतरनाक हो जाएगा बिपरजॉय, IMD Monsoon Alert