CBSE Board 10th 12th Result Declared: छात्राओं के खाते में 35,000 रुपये आने का रास्ता खुला

CBSE Board 10th 12th Result Declared: CBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया । बेटियों में जहां पास होने की खुशी है तो वहीं उनके खाते में सरकार 35000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकती है। जिससे कि उनकी आगे की पढ़ाई जारी रहे।

CBSE Board 10th 12th Result Declared: उज्जवल प्रदेश डेस्क. CBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया । बेटियों में जहां पास होने की खुशी है तो वहीं उनके खाते में सरकार 35000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकती है। जिससे कि उनकी आगे की पढ़ाई जारी रहे। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं के रिजल्ट के साथ ही दिल्ली में रहने वाली छात्राओं के खाते में 35,000 रुपये आने का रास्ता खुल सकता है।

दिल्ली की बेटियों के खाते में आ सकती है प्रोत्साहन राशि

बता दें कि बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की गई fदल्ली में लाडली योजना के तहत अगर बेटी 10वीं पास करती है तो खाते में पैसा आना तय हो जाता है।

10वीं पास करती है, तो कम से कम 30,000

इस योजना के मुताबिक जन्म से लेकर 12वीं तक समय-समय पर लाभार्थी बेटी के खाते में पैसा भेजा जाता है। बाद में 18 साल की होने पर यह पैसा एकसाथ मिल जाता है। इस योजना के तहत 7 चरणों में पैसा आता है। इसमें छठा और सबसे अहम चरण 10वीं पास करना है। बेटी को पैसा मिलेगा या नहीं, यह उसके 10वीं पास करने पर ही निर्भर करता है।

इस योजना की एक अहम शर्त है कि पैसा तभी मिलेगा, जब बेटी 10वीं पास करेगी। अब जिसने भी इस योजना के लिए आवेदन किया हुआ है, अगर वह 10वीं पास करती है, तो कम से कम 30,000 रुपये और ब्याज अलग से मिलना तय हो जाएगा। अगर बेटी 12वीं में दाखिला भी लेती है तो कुल 35,000 रुपये और ब्याज मिलेगा।

दिल्ली लाडली योजना की ये हैं बातें

बता दें कि 2008 में बेटियों के जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इस योजना को राज्य सरकार ने लॉन्च किया था। दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत दिल्ली में पैदा होने वाली बेटियों का परिवार अगर पात्रता पूरी करता है तो वह योजना का लाभ उठा सकता है।

दिल्ली लाडली योजना के तहत बेटी के जन्म पर पंजीयन कराया जाता है और फिर पढ़ाई में जैसे-जैसे वो आगे बढ़ती है, पैसा खाते में आता जाता है। वहीं जब बेटी 10वीं पास कर लेती है और 18 साल की हो जाती है, तो यह पैसा उसे मिल जाता है।

योजना के तहत मिल सकते हैं एक लाख रुपये

अगर बेटी 10वीं पास करने के बाद 12वीं क्लास में प्रवेश भी ले लेती है तो वह इस योजना का पूरा लाभ उठा सकती है। हालांकि अगर 10वीं के बाद कोई पढ़ाई छोड़ती है तो भी अंतिम किस्त छोड़कर पैसा मिलेगा। वहीं जन्म के समय बेटी के खाते में 11,000 रुपये तक आते हैं।

फिर पहली क्लास में प्रवेश, छठी क्लास, 9वीं में प्रवेश, 10वीं पास और 12वीं में प्रवेश लेने पर 5000-5000 रुपये की राशि बैंक खाते में आती है। इस तरह से करीब 35 से 36 हजार रुपये तो सिर्फ मूलधन का पैसा इकट्ठा हो जाता है। इसके बाद 18 साल का ब्याज भी इस पर मिलेगा। यानि की आसानी से यह राशि एक लाख रुपये के पार हो सकती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button