DDA Recruitment 2023 For ASO, JE, Patwari : सरकार ने निकाली अनेक पदों पर भर्ती, अभी करे आवेदन
DDA Recruitment 2023: Delhi Development Authority (DDA) ने इस बार अनेक पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली है।

DDA Recruitment 2023: अगर आप भी दिल्ली मे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता हैं तो इस मोके को अपनाने के लिए हम आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल को बनाया है।
इस वैकेंसी की सबसे अच्छी बात इसकी विविधता हैं यहाँ इंजिनियर से लेकर पटवारी सबके लिए मौका हैं। DDA ने सारे कुल 687 पदों के लिए बहाली निकाली हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध हैं की आगे बढ़ने से पहले निचे दिए हुए योग्यता को ध्यान से जरुर देख ले।
DDA Recruitment 2023: Overview
Post Name | DDA Recruitment 2023 |
Post Date | 04/06/2023 |
Total Vacancies | 687 |
Application Fee | 1000 for UR/EWS/OBC and 0 for SC/ST/Female/Ex-service candidates |
Post Type | Recruitment |
Selection Process | Online Exam |
Starting Date of Application | 03/06/2023 |
Last Date of Application | 03/07/2023 |
Official Website | https://dda.gov.in |
DDA Recruitment 2023 Notification PDF
- डीडीए भर्ती 2023 उन उम्मीदवारों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है जो सरकारी क्षेत्र में शामिल होना चाहते हैं और दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं। सबसे योग्य उम्मीदवारों के चयन में शामिल कई चरणों के साथ भर्ती प्रक्रिया अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।
- डीडीए भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है, और संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है।
- डीडीए भर्ती 2023 इंजीनियरिंग, योजना, वित्त और प्रबंधन जैसे विभिन्न विभागों में कई पदों की पेशकश करेगा। उम्मीदवारों के पास उन पदों के लिए आवेदन करने का अवसर होगा जो उनकी योग्यता और अनुभव के अनुकूल हों।
- चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, उसके बाद एकन कुछ पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा।
Also Read
- Realme 11 Pro स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही 4499 रुपए की वॉच
- Urfi Javed ने अब टी-बैग से बनाई Dress, बनी चलती फिरती चाय की दुकान
- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, बोले- ‘सभी घायल स्वस्थ हो जाएं’
DDA Patwari and Others Recruitment 2023 Eligibility Criteria
दिल्ली विकास प्राधिकरण दिल्ली की सरकारी संस्था हैं जो कि दिल्लीं कि विकास तथा प्रबंधन का धयान रखती हैं। ये संस्था अनेक पदों के लिए पूरे देश से उम्मीदवारों को नौकरी मे भर्ती करती हैं। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के बारे मे सोच रहे हैं उनके लिए सारी पत्रताओ पर खरे उतरना अनिवार्य हैं | अभ्यर्थी ध्यान देंगे कि अलग पद के लिए पात्रता भी अलग ही होगी। निचे अलग अलग सारी पात्रता दी गयी गयी हैं। अगर आप सारी पात्रता पर खरे उतरते हैं तो जल्द जल्द अपने मन पसंद पद के लिए आवेदन करे।
DDA Recruitment 2023 Apply Online
- सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को खोले और Register पर जाए । ध्यान दे कि कही और से सर्च करने पर आप फर्जी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं ।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नॉ और ईमेल से OTP का सत्यापन कराये साथ मे कैप्चा दाल कर आगे बढे ।
- इसके बाद फिर से लोगिन करे और जरुरी विवरण भरे । इस समय ध्यान दे कि कोई भी जानकारी गलत जगह न भर दे अथवा ये भविष्य में आपके आवेदन रद्द होने का कारण बन सकता हैं ।
- फिर आखिर काम से पहले अपने दस्तावेज़ अपलोड करे । सभी दस्तावेजों को ध्यान से देख ले तथा सही जगह अपलोड करे ।
- अब अंत मे पैसे का भुगतान करने के बाद सबमिट कर दे । पैसो का भुगतान के बाद हमेशा उसका रशीद जरुर प्रिंट कर ले ।
DDA Recruitment 2023: Important Links
Home Page | Click Here |
APPLY ONLINE | Click Here |
NOTIFICATION | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |