Guna News : नाबालिग छात्रा को अगवा करने की नाकाम कोशिश, ग्रामीणों ने युवक-युवती को खंभे से बांधकर पीटा

Guna News : बीनागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई। बच्ची किसी तरह भागकर घर पहुंची और पिता को जानकारी दी।

गुना
Guna News : बीनागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई। बच्ची किसी तरह भागकर घर पहुंची और पिता को जानकारी दी। इधर, जब पिता बच्ची को बाइक से छोड़ने आ रहे थे, तो उसने अगवा करने की कोशिश करने वाले दोनों युवक-युवती को पहचान लिया।

इस पर स्वजन व ग्रामीणों ने आरोपित युवक-युवती को पकड़कर खंभे से बांध दिया कुछ लोगों ने मारपीट भी की और 100 डायल को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों ने हाइवे पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे बाद पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला गया।

जानकारी के अनुसार चांचौड़ा थानाक्षेत्र के लहरचा गांव में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा पायल मीना शुक्रवार सुबह रोज की तरह बीनागंज कोचिंग आ रही थी। उसने बताया कि एक युवक और युवती ने उसे पकड़कर जबर्दस्ती ट्रक में बैठाने की कोशिश की। लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर भाग आई।

इधर, बालिका के पिता रामस्वरूप मीना ने बताया कि इसके बाद वह बेटी को खुद बाइक से कोचिंग छोड़ने जाने के लिए निकले। जब उसे लेकर आ रहा था, तो बच्ची ने उन दोनों युवक-युवती को पहचान लिया। इसके बाद अपहरण का प्रयास करने वाले दोनों युवक-युवती को पकड़ा और 100 डायल को सूचना दी।

इधर, कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण हाइवे से हटने को तैयार नहीं थे। इसी बीच एसडीओपी दिव्या राजावत घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। वहीं बीनागंज पुलिस चौकी में दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button