IPL 2025: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ने पर्पल कैप पर ठोकी दावेदारी, चोट लगने से नहीं खेल पाया 2 सीजन

IPL 2025: साल 2018 में केकेआर से आईपीएल करियर शुरूआत करने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी ठोक दी हैं।

IPL 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2018 में केकेआर से की थी। वह चार साल कोलकाता के साथ रहे और इस दौरान चोटों से दो चार होते रहे। 2022 में वह राजस्थान रॉयल्स में आए और उन्होंने एक सीजन में 19 विकेट लेकर सबको चौका दिया।

लेकिन इसके बाद अगले 2 सीजन वह चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए। इस बार उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए धमाकेदार वापसी की है। सीजन में महज 7 मैच खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2025 : पर्पल कैप की स्थिति
14 विकेट : प्रसिद्ध कृष्णा
12 विकेट : नूर अहमद
12 विकेट : जोश हेजलवुड
11 विकेट : कुलदीप यादव
11 विकेट : साई किशोर

प्रसिद्ध कृष्णा का सीजन में प्रदर्शन
4/41 बनाम दिल्ली
2/26 बनाम लखनऊ
3/24 बनाम राजस्थान
2/25 बनाम हैदराबाद
1/26 बनाम बेंगलुरु
2/18 बनाम मुंबई
0/41 बनाम पंजाब

ऐसी रही दिल्ली की पारी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 203 रन बनाए। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और दिल्ली को 203 रन तक पहुंचा दिया। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी शानदार रही जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने भी 39, ट्रिस्टन ने 31 और करुण नायर ने 31 रन बनाए।

प्रसिद्ध के पिता भी हैं क्रिकेटर

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने वनडे डेब्यू और घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, टी20आई में उनका एक शर्मनाक रिकॉर्ड और चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया। 2025 आईपीएल में उनकी वापसी और प्रदर्शन पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। कम लोगों को पता है कि प्रसिद्ध का पूरा नाम मुरलीकृष्ण प्रसिद्ध कृष्णा है। उनके पिता मुरली कृश्णा क्रिकेटर हैं। जबकि मां कलावती कृष्णा वॉलीबॉल खिलाड़ी रही है। एक बहन है जिसका नाम प्रकृति कृष्णा है। प्रसिद्ध ने 8 जून 2023 को रचना कृष्णा से शादी की। वह बेंगलुरु कार्मेल स्कूल के बाद महावीर जैन कॉलेज बीकॉम पास है। उन्होंने श्रीनिवास मूर्ति से कोचिंग ली है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button