Khirkiya News: कलेक्टर को नगर की प्रमुख समस्याओ से कराया अवगत, समस्या निराकरण का दिया आश्वासन

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: विकास यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ऋषि गर्ग से नपं अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा एवं सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह खनूजा ने मुलाकात कर नगर की प्रमुख समस्याओ से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की।

उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे समय से एक्स रे मशीन बंद है। जिससे नागरिको को हरदा खंडवा जाना पड़ता है। वही सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था भी नही है। जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि सीएचएमओ से चर्चा कर स्थानीय स्तर पर तकनीकी समस्या दूर कराकर अस्पताल में व्यवस्थाओ में सुधार कराया जाएगा।

इसके अलावा नगर की अन्य प्रमुख समस्याओ को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button