Khirkiya News : पत्रकार इलेवन की धुआंधार बेटिंग, अधिकारी कर्मचारी इलेवन को दी शिकस्त

पत्रकार इलेवन एवं अधिकारी कर्मचारी इलेवन के बीच सी एम राइज स्कूल के खेल मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम के मुख्य अतिथि में तथा SDM महेश बमनाह की उपस्थिति में मैच का शुभारंभ किया गया।

Khirkiya News : खिरकिया. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर शासन की मनसा अनुरूप रविवार को पत्रकार इलेवन एवं अधिकारी कर्मचारी इलेवन के बीच सी एम राइज स्कूल के खेल मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम के मुख्य अतिथि में तथा एसडीएम महेश बमनाह की उपस्थिति में मैच का शुभारंभ किया गया।

पत्रकार इलेवन के कप्तान राकेश खरका एवं अधिकारी इलेवन के कप्तान तहसीलदार के नेतृत्व में दोनों टीमों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टास जीतकर अधिकारी कर्मचारी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का करने का फैसला लिया। अधिकारी कर्मचारी इलेवन के खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग करते हुए पहले ही ओवर में 16 रन बना लिए एवं पूरे 8 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 60 रन बनाए।

पत्रकार इलेवन को 8 ओवर में 61 रन का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन शुरू के 3 ओवरों में पत्रकार इलेवन के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। संदीप भदोरिया, आशुतोष पाराशर, अरसाइद खान, छोटू ठाकुर, गिरिराज महेश्वरी, कुर्बान ने 7 ओवर में 45 रन बनाकर आउट हो गए, वही फील्डिंग में हर्ष मंत्री और ललित बथोले पॉइट पर रह कर आहम भूमिका निभाई ने आठवें ओवर में राकेश खरका और पत्रकार इलेवन के फास्ट बल्लेबाज अयूब खान ने आखरी ओवर में 17 रन बनाकर पत्रकार 11 को शानदार जीत दिलाई।

अयूब खान को अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पत्रकार हाजी रफीक खान पत्रकार इलेवन टीम के कोच के नेतृत्व में यह मैच खेला गया था। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं तहसीलदार द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई एवं बधाई दी गई। पत्रकार 11 को अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी। पत्रकार इलेवन द्वारा जीत का जश्न मनाया गया।

अधिकारी कर्मचारी 11 में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद टेमले, देवेश शुक्ला, नितिन शुक्ला, बल्लभ सिंह राजपूत, सुनील सोंधिया, शंकर सिंह राजपूत, माधव् रमेश पटेल ,विष्णु , हरिओम बांके, कप्तान जगदीश प्रसाद टेमले की शानदार रणनीति के चलते अधिकारी कर्मचारी इलेवन ने 8 ओवर में 60 रन बनाए थे। लेकिन पत्रकार इलेवन ने उनके जीत के सपनों पर पानी फेर दिया। आयोजन समिति में यश पांडे, रमेश तिवारी, द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button