Realme 10 Ultra : 200MP कैमेरा वाला ये स्मार्टफोन, जानें क्यों है खास

Realme 10 Ultra : रीयलमी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को लांच करने वाली है, जिसमें की 200 मेगापिक्सेल का कैमेरा दिया जायेगा।

Realme 10 Ultra Specifications In Hindi : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड रीयलमी जल्द ही अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 लांच करने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लांच किये जायेंगे जो कि Realme 10, Realme 10 Pro और Realme 10 Ultra होने वाले हैं। लेकिन आज हम आपको केवल Realme 10 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स से रूबरू करवाने वाले हैं, जो की एक बजट स्मार्टफोन होगा (Upcoming Budget Smartphone)। आइये जानते हैं यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है।

Realme 10 Ultra Specifications And Features

Display

6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया जायेगा, जो की कर्व्ड एज के साथ आएगा।

Chipset

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

Camera

इस स्मार्टफोन के कैमेरा को लेकर काफी ज्यादा हाइप बनी हुई हैं क्योंकि इसका रीयर प्राइमरी कैमेरा 200 मेगापिक्सेल का दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमेरा सेटअप दिया जाने वाला है।

Realme 10 Ultra Ram And Storage

यह स्मार्टफोन 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज तक आ सकता है।

Realme 10 Ultra Battery

रीयलमी कम्पनी इस डिवाइस को पावर देने के लिए , 5000mAh की बिग बैटरी देने वाली है। जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग हो सकती है।

Realme 10 Ultra Price

इस स्मार्टफोन के शुरूआती वैरिएंट्स की कीमत 24,999 के लगभग है, इस हिसाब से यह स्मार्टफोन 30 हजार रूपए की कीमत पर लांच हो सकता है।

Related Articles

Back to top button