Health Tips: अगर चाहिए जवान त्वचा तो ये फ़ूड करेंगे मदद

Health Tips: खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई सारे उपाय अपनाते हैं। यह ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बावजूद इसके अक्सर एजिंग (Ageing) के लक्षण हमारी खूबसूरती को कम कर देते हैं।

Health Tips: दुनिया में जिस भी देश में जाएंगे, वहां आपको खान-पान, बोलचाल और संस्कृति में अलग-अलग नई चीजें देखने को मिलेंगी। जो चीज आपके लिए हैरान करने वाली हो, वो हो सकता है वहां के लोगों के लिए बहुत ही आम हो। इसी तरह आपके लिए जो आम है, वो उनके लिए हैरानी का कारण बन सकता है। इन सब में खूबसूरती से जुड़े पैमाने और उन्हें बरकरार रखने के लिए खाई व लगाई जाने वाली चीजें भी शामिल हैं। पूर्व और पश्चिम के देशों की तुलना करने पर ही सिर्फ ये अंतर देखने को नहीं मिलता, बल्कि एशिया में ही आपको कई ऐसी ब्यूटी प्रैक्टिसिस मौजूद हैं, जो हैरान कर देती हैं।

उदाहरण के लिए एक देश ऐसा है, जहां न सिर्फ चिकन खाया जाता है बल्कि उसके पंजे भी फ्राई या उबालकर खाए जाते हैं। इसे कई तरह की अलग-अलग डिशेज में भी इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग इसे स्वाद के लिए खाते हैं, तो वहीं कुछ इससे स्किन को होने वाले फायदों के कारण चिकन फीट को अपने खाने में शामिल करना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं कि एशिया का ये कौन सा देश है, जहां पर सुंदरता के खातिर Chicken Feets को पकाकर यूं खाया जाता है। (Health Tips)

इस देश में खाए जाते हैं पंजे – Health Tips

मुर्गे या मुर्गी के पंजे मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, जमैका जैसे कई देशों में खाए जाते हैं, लेकिन हम जिस कंट्री की बात कर रहे हैं, वो साउथ कोरिया है। एशिया के इस देश में चिकन फीट सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के खातिर भी भोजन से लेकर स्नैक्स तक का हिस्सा बनाए जाते हैं। खासतौर से महिलाएं इसे अपनी मील का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं।

Also Read: Health Tips News: टाइप 2 मधुमेह के 1.4 करोड़ मामलों का संबंध खराब आहार से

स्किन रहती है जवान और बढ़ता है निखार

चिकन फीट में भले ही ज्यादा मीट नहीं होता है, लेकिन इसमें प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है। इसी के साथ इसमें कोलेजन की मात्रा भी काफी ज्यादा मात्रा में पाई जाती है। Collagen वो तत्व होता है, जो स्किन सेल्स को रिपेयर करने के साथ ही उसके हाइड्रेशन लेवल को बढ़ाता है। इससे झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा जवां बनी रहती है। ये चेहरे के निखार को बढ़ाने में भी मदद करता है।

मुर्गे के पंजों में कोलेजन की भरमार

ताइवान की नैशनल चुंग-ह्स्ंग यूनिवर्सिटी के एनिमल साइंस डिपार्टमेंट द्वारा की गई स्टडी में ये माना गया कि चिकनफीट में कोलेजन काफी ज्यादा होता है। ये स्किन को यंगर-लुकिंग बनाए रखने में मदद करता है। Collagen Skin Benefits पर कई स्टडीज भी मुहर लगा चुकी हैं। ‘ओरल कोलेजन सप्लीमेंटेशन’ में 11 स्टडीज का रिव्यू करने पर सामने आया कि जिन लोगों ने अपने खाने में ऐसे तत्वों को शामिल रखा, जो कोलेजन से भरपूर थे, उनके जख्म ज्यादा बेहतर तरीके से भरे और एजिंग के साइन्स दूर रहे।

ये फूड भी हैं कोलेजन रिच

अब चिकन फीट खाना हर किसी के बस की बात तो है नहीं, लेकिन आप कोलेजन इनटेक के लिए कुछ और चीजों को अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं। मछली, चिकन, अंडे का सफेद भाग, खट्टे फल, बेरीज, लाल और पीली सब्जियां, लहसुन, पत्तेदार सब्जियां, बीन्स, टमाटर, काजू, सोया, एवकाडो जैसे फूड आइटम्स भी Collagen Rich Foods होते हैं।

Also Read: Skin Care Beauty Tips: नमी से निखरेगी खूबसूरती

डार्क चॉकलेट

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, डार्क चॉकलेट ब्लड फ्लो में सुधार करती है, जिससे त्वचा की चमकदार रंगत को बढ़ाने में मदद मिलती है और त्वचा का खुरदरापन भी कम होता है।

दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स हेल्दी गट हेल्थ को बढ़ावा देते हैं, जिससे आपकी त्वचा साफ और स्वस्थ बनती है।

फैटी फिश

फैटी फिश जैसे सैल्मन आदि में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड त्वचा का लचीलापन बनाए रखता है, झुर्रियों को रोकता है और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

टमाटर

लाइकोपीन से भरपूर टमाटर त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही यह चेहरे पर मौदूद झुर्रियों को कम करता है और स्किन की सॉफ्टनेस बनाए रखता है।

नट्स

स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में नट्स भी काफी मददगार साबित होंगे। विटामिन और खनिजों से भरपूर नट्स कोलाजन प्रोडक्शन में मदद करते हैं, जो आपकी स्किन स्ट्रक्चर का समर्थन करता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है।

Also Read: Skin Care Tips : अनचाहे तिल और मस्से से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

हल्दी

अपने औषधीय गुणों की वजह से हल्दी कई समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी है। इसमें मौजूद करक्यूमिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव होते हैं, जो त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने में योगदान देता है।

​बैरीज

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बैरीज फ्री रेडिकल्स से लड़ती हैं, जो त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने और स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करता है।

सब्जियां

अगर आप यंग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इसमें मौजूद त्वचा के लिए जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन को अंदर से स्वस्थ बनाए रखते हैं।

Related Articles

Back to top button