MP News: पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 50 घायल

MP News: पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी.

MP News: उज्जवल प्रदेश, पन्ना. पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इस दौरान सेंटरिंग गिर गई जिसके चलते 2 मजदूर की मौत हो गयी और 50 से ज्यादा घायल हो गए.हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं.

भरभराकर गिरी छत की स्लैब

बता दें कि सिमरिया में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भरभराकर छत की स्लैब गिर गई। मलबे में कई मजदूर दब गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी।

मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला बाहर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना देकर एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। जो मजदूर मलबे से निकाले गए हैं, वह गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। प्रशासनिक तौर पर अभी किसी के हताहत और घायलों की पुष्टि नहीं की गई है। हादसे की जांच की जा रही है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button