MP News: राज्य कर्मचारी संघ के संयोजक जितेंद्र शाक्य ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग में किया विभागीय समिति का गठन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ को मार्च के अंत तक समस्त संभाग, जिला, तहसील, ब्लॉक कार्यकारिणी सहित समस्त विभागीय समितियों का गठन कर जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग में जमा करना है इस हेतु संघ दारा वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

जिस जगह सदस्यता 80 प्रतिशत हो गई है वहाँ निर्वाचन कर गठन किया जा रहा है जिसके तहत किसान कल्याण एवं कृषि विभाग में जिला संयोजक जितेंद्र शाक्य ने प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में सुनील शर्मा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुये विभागीय समिति का गठन किया हैं जिसमे महेश कुमार सहा. ग्रे.3 को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पुष्पा डेहरवाल शीघ्रलेखक, रश्मि सोलंकी सहा. ग्रे. 3 को उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र मालवीय सचिव, जगन रैकबार सह सचिव, शिवनारायण जाटव कोषाध्यक्ष एवं रचना, सुनील, हरिदास, गौरीशंकर कुशवाहा को सदस्य नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों पर विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुये नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। बधाई देने बालों में राजकुमार चंदेल, जितेंद्र सिंह, हेमंत अजानिया, संदीप जैन, रज्जू रैकबार, निहालसिंह, के बी मेवाड़े, विजय रैकबार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button