Ayodhya Ram Mandir: महिला ने रामलला को देख सोने की ईंट सहित दान किए अपने सारे गहने, देखें वीडियो…
Ayodhya Ram Mandir: रामलला को देख महिला भाव विभोर हो उठी। इसके बाद उसने जो भी गहने पहने थे, रामलला को अर्पण कर दिया। लोग महिला की भक्ति की खूब सराहना कर रहे हैं।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या. पूरे देशभर में रामनवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से भगवान राम की पूजा-अराधना की गई। अयोध्या स्थित राम मंदिर में भी भव्य तैयारी की गई थी। इस दिन भगवान राम का ‘सूर्य तिलक’ भी किया गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से अयोध्या आई एक महिला राम मंदिर के लिए सोने की ईंट लेकर पहुंची थी। उसने करीब दो किलो सोना दान कर दिया।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला रामलला को देख भाव विभोर हो उठी। इसके बाद उसने जो भी गहने पहने थे, रामलला को को अर्पण कर दिया। लोग महिला की भक्ति की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा।’ दावा किया जा रहा है कि यह रामवनमी दिन की घटना है।
ALSO READ
- Ajab Gajab: यात्री नहीं चढ़ पाया ट्रेन के AC कोच में तो तोड़ डाला दरवाजे का शीशा, देखें वीडियो…
- Ajab Gajab: शेरनी ने अपने 4 बच्चों को सिखाया पेड़ पर चढ़ना, देखें वीडियो…
- गाय के कच्चे दूध में मिला Bird flu, WHO ने जारी की चेतावनी
आपको बता दें कि राम मंदिर को 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिर्फ एक महीने में 25 किलोग्राम सोने और चांदी के आभूषण सहित लगभग 25 करोड़ रुपये का दान मिला था। राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि 25 करोड़ रुपये की राशि में चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ-साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है। हालांकि बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए चंदे की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है।
रामलला को उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्रियों के मूल्यांकन के लिए उन्हें पिघलाने और रख-रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार टकसाल को सौंपी गई है। भारतीय स्टेट बैंक और ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके मुताबिक स्टेट बैंक दान, चेक, ड्राफ्ट और नकदी एकत्र करने और इसे बैंक में जमा करने की पूरी जिम्मेदारी लेगा।
Upcoming Smartphone 2024: Samsung, Google और iPhone के आ रहे ये धांसू हैंडसेट, देखें डिटेल