Train Ticket Transfer : दूसरे व्यक्ति के टिकट पर करें यात्रा, नहीं रोकेगा TTE
Train Ticket Transfer : किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करे, अपने नाम ट्रेन टिकट कंफर्म करे पूरी प्रक्रिया यहाँ है : How To Postpone Train Ticket In irctc Online, Railway Ticket transfer Charges, Train Ticket Cancellation charges, Train ticket Transfer Charges.
Indian Railways | Confirm Ticket Transfer | Train Ticket Transfer: अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है या फिर अगर आपका टिकट कन्फर्म हो गया है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आपका टिकट कैंसल करने का चार्ज कट जायेगा। आप अपने परिजनों के कंफर्म टिकट पर भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए इस सुविधा का ऐलान किया है।
Also Read
- TVS iQube: 145 KM रेंज स्कूटी खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
- MP Board Result : 10वीं-12वीं का रिजल्ट 27 मई को होगा जारी, 70% हुआ मूल्यांकन पूरा
- Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर जारी हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर
यात्रियों के लिए पहले से ही मौजूद है Ticket Transfer सुविधा
यात्रियों के लिए स्पेशल फैसिलिटी की व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए इस तरह की परेशानी से यात्री बच सकेंगे। हालांकि यह सुविधा बहुत पहले से ही मौजूद है। यात्रियों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी या फिर पति पत्नी को ट्रांसफर कर सकते हैं टिकट
कोई भी व्यक्ति अपना कंफर्म टिकट अपने माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी या फिर पति पत्नी को ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए ट्रेन के प्रस्थान के 24 घंटे पहले इसकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद जिसका नाम पहले से टिकट पर है उसका नाम हट जायेगा और उसके परिजन का चढ़ जायेगा। ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल एक ही बार मिलेगी। यानी कि एक टिकट को एक ही बार परिजन के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके लिए टिकट का प्रिंट आउट लेकर नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा। जिसके नाम पर टिकट कन्फर्म करवाना है उसका आईडी प्रूफ भी चाहिए। फिर टिकट ट्रांसफर के लिए आवेदन करें।
इतना पहले करना होगा अप्लाई
अगर यात्री कोई सरकारी कर्मचारी है और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वो ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट दे सकता है, ये टिकट उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट की गई है। अगर किसी शादी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है। यही सुविधा NCC कैडेट्स को भी मिलती है।
ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?
- सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट निकालें
- फिर नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं
- जिसे भी टिकट ट्रांसफर करना है, उसका ID प्रूफ जैसे आधार या वोटिंग आईडी कार्ड भी साथ ले जाएं
- काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें।