Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से दिल्ली-NCR तक झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4
Earthquake in Delhi: उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में भी झटके।
Earthquake in Delhi: नई दिल्ली. उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में था। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गई। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। झटके दोपहर 1.33 मिनट पर महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूकंप के झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी लोग डरकर घर से बाहर आ गए। डोडा में केंद्र की वजह से जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों और सीमा से सटे पाकिस्तान, चीन में भी लोगों ने झटके महसूस किए। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी झटके काफी तेज थे। कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत राज्य के कई जिलों में लोगों ने झटके महसूस किए और घरों से बाहर निकल आए।
हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ देर तक धरती हिलती रही। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में इसका असर कम था। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने इसे महसूस किया और डरकर जल्दी से नीचे उतरे। दोपहर का समय होने की वजह से बहुत से लोग कामकाज के सिलसिले में घरों से बाहर थे। झटका महसूस करने वाले एक शख्स ने कहा, ‘मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया।’
फिर हल्के झटके की संभावना
भूकंप विज्ञान दिल्ली के निदेशक ओपी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है।
MP Cabinet: लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट और हेंडपंप मैकेनिकों का बढेगा मानदेय