Ajit Pawar in Maharashtra Politics: आखिर टूट गई NCP! 18 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे अजित, 9 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
Ajit Pawar in Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर दी है, जिसके बाद वे अन्य विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनेंगे। उनके साथ, एनसीपी के 18 विधायक भी राजभवन पहुंचे
Ajit Pawar in Maharashtra Politics: नई दिल्ली. महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर दी है, जिसके बाद वे अन्य विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनेंगे। उनके साथ, एनसीपी के 18 विधायक भी राजभवन पहुंचे हैं।
बता दें कि साल 2019 में भी अजित पवार ने बगावत कर दी थी। तब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ तड़के राजभवन में शपथ भी ले ली थी। हालांकि, शरद पवार के सक्रिय होने के बाद वह वापस आ गए थे और फिर महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ और लगभग ढाई साल तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार चली थी।