Khirkiya News : खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष की मनमानी, उपाध्यक्ष ओर पार्षद हो रहे परेशान
Latest Khirkiya News : खिरकिया नगर परिषद में 10 साल के कांग्रेसी राज के पश्चात भाजपा ने 15 में से 11 वार्डो में विजय प्राप्त की बहुत जोड़तोड़ करने के बाद इंद्रजीत महेंद्रसिंह खनूजा को अध्यक्ष व युवा भाजपा पार्षद विजयंत गौर को उपाध्यक्ष बनाया गया
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया.
Latest Khirkiya News : खिरकिया नगर परिषद में 10 साल के कांग्रेसी राज के पश्चात भाजपा ने 15 में से 11 वार्डो में विजय प्राप्त की बहुत जोड़तोड़ करने के बाद इंद्रजीत महेंद्रसिंह खनूजा को अध्यक्ष व युवा भाजपा पार्षद विजयंत गौर को उपाध्यक्ष बनाया गया यह सब कृषि मंत्री कमल पटेल की पसंद से हुआ परन्तु कुछ महीनों में ही पूरी नगर परिषद का रायता फैल गया और चर्चा के साथ बातें जनता के बीच आ गई
नही मिली किसी भी पार्षद को मांगी जानकारी
नगर परिषद के गठन पश्चात उपाध्यक्ष विजयंत गौर,पार्षद सोनम सोनी, निर्दलीय पार्षद पूजा जैन, कांग्रेस पार्षद किरण नरेंद्र आठनेर के द्वारा पूर्व व वर्तमान के किए कामो की जानकारी पत्र लिखकर मांगी गई थी परन्तु 4 माह से ज्यादा बीतने पर भी जानकारी नहीं दी गई
अध्यक्ष पति के भेदभावपूर्ण बर्ताव से फैला रायता
नगर परिषद की अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा के पति सांसद प्रतिनिधि बनकर नगर परिषद की कमान संभाल रहे हैं परन्तु उनके बड़बोले स्वभाव व पार्षदों व उपाध्यक्ष के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव के कारण यह रायता फैला है यह आरोप कांग्रेस, निर्दलीय के साथ-साथ भाजपा के पार्षद भी लगा रहे हैं खनूजा से मात्र एक पार्षद सहमत दिखाई देता है बाकी 13 पार्षदों ने पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं
अध्यक्ष पति समझ बैठे परिषद को जागीर
नगर परिषद का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से हुआ न कि प्रत्यक्ष रूप से खनूजा को अध्यक्ष बनाने के लिए जिन पार्षदों ने समर्थन किया वही एक-एक स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं और पत्र लिखकर मांग कर रहे हैं इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है ऐसा लगता है अध्यक्ष पति नगर परिषद को अपनी जागीर व पार्षदों के समर्थन को अपना अधिकार समझ बैठे हैं।
इसी वर्ष होने है विधानसभा चुनाव कैसे जाएंगे वोट मांगने
इसी वर्ष नवम्बर-दिशम्बर में विधानसभा चुनाव है क्या अकेले अध्यक्ष या एक पार्षद पूरे नगर से भाजपा को लीड दिला पाएंगे कृषि मंत्री कमल पटेल की साख दाव पर है
कोई काम नही हुए मंदिर मस्जिद सफाई के अलावा
नगर परिषद गठन को 6 माह हो गए इन 6 माह में जिले की तीनो नवगठित नगर पालिका परिषद जैसे हरदा,टिमरनी,सिराली में लाखों रुपए के काम शुरू हो गए हैं परन्तु खिरकिया नगर परिषद में सिर्फ मंदिर मस्जिद की सफाई के अलावा एक मीटर भी रोड नाली नही बनी सिर्फ़ प्रस्ताव लिए वह भी खबरों में गायब हो गए, जनता को ऐसा लगने लगा है कि अध्यक्ष सिर्फ रबर स्टैंप है अध्यक्ष पति ही पूरी परिषद अकेले चला रहे हैं
इनका कहना है
हमारी कोई सुनवाई नही है अपमानित महसूस होने लगा है किस मुंह से लोगों के बीच जाएंगे वोट मांगने विधानसभा चुनाव में।
विजयंत गौर, उपाध्यक्ष नगर परिषद खिरकिया
नगर परिषद में अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि का पार्षदों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया है आरटीआई से मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।
किरण सुरेन्द्र आठनेर, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद खिरकिया