Ola Electric का बुरा हाल, 6% लुढ़का भाव, एक्‍सपर्ट की राय- बेच दें 44% गिरेगा भाव

Ola Electric: Ola Electric Mobility Ltd. या ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर वर्तमान बाजार परिस्थितियों में 6% से अधिक गिर गया है। 52 वीक में बीएसई में कंपनी के शेयरों का मूल्य गिर गया।

Ola Electric: उज्जवल प्रदेश डेस्क. वर्तमान बाजार कमजोरी ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd.) के शेयरों में भारी गिरावट की है। सोमवार, 23 जून को, बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 6% से ज्यादा गिरकर 43.20 रुपये तक गिर गया।, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर (52-week low) है।

करोड़ों शेयरों की डील, buyer-seller की जानकारी नहीं

आज बाजार में ओला इलेक्ट्रिक के करीब 2.41 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो कि कंपनी के कुल हिस्से का 0.55% है। यह डील औसतन 44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। फिलहाल इस डील के पीछे कौन खरीदार या विक्रेता था, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

शेयर की कीमत में सालभर में 49% की गिरावट

Ola Electric का शेयर बीएसई पर 45.37 रुपये पर खुला, लेकिन दिन में गिरकर 43.20 रुपये तक पहुंच गया। यह स्टॉक अब अपने इश्यू प्राइस (IPO प्राइस) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत में लगभग 49% की गिरावट आ चुकी है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

Ola Electric: पहले भी हो चुकी है बड़ी ब्लॉक डील

इससे पहले जून की शुरुआत में भी कंपनी के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। 14.22 करोड़ शेयरों (Ola Electric) की डील, जो कि कंपनी के 3.23% हिस्से के बराबर थी, 731 करोड़ रुपये में हुई थी। उस समय यह डील 51.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी, जो मौजूदा कीमत से काफी ऊपर है।

आर्थिक मोर्चे पर ओला को तगड़ा झटका

Ola Electric की वित्तीय स्थिति भी चिंता का विषय बन गई है। मार्च तिमाही के नतीजों के अनुसार, कंपनी का घाटा और बढ़ गया है। इतना ही नहीं, सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 62% घट चुका है, जो इसकी संचालन क्षमता पर सवाल खड़े करता है। यह आंकड़े निवेशकों के भरोसे को कमजोर कर रहे हैं।

Ola Electric: आईपीओ से इश्यू प्राइस तक, गिरावट का सफर

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगस्त 2023 में आया था और इसका प्राइस बैंड 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 रुपये की छूट पर शेयर दिए थे। लेकिन अब यह स्टॉक इश्यू प्राइस से लगभग 43% नीचे ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए बड़ा झटका है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button