Latest MP News : MP प्रभारी जेपी अग्रवाल 18 से 20 तक इंदौर, झाबुआ और भोपाल प्रवास पर
MP News : प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि अभा कांग्रेस के मप्र के प्रभारी पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल 18 जनवरी से 20 जनवरी तक इंदौर, झाबुआ और भोपाल प्रवास पर रहेंगे।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि अभा कांग्रेस के मप्र के प्रभारी पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल 18 जनवरी से 20 जनवरी तक इंदौर, झाबुआ और भोपाल प्रवास पर रहेंगे।
सिंह ने बताया कि अग्रवाल 18 जनवरी को सुबह 10.40 बजे इंदौर पहुंचेंगे, वे पूर्वान्ह 11 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर एक बजे झाबुआ पहुंचेंगे और वहां जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे और शाम 5 बजे झाबुआ से इंदौर रवाना हो जायंेगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
सिंह ने बताया कि अग्रवाल 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे इंदौर से रवाना होंगे और अपरान्ह 3 बजे भोपाल पहुंचेंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमांे में शामिल होंगे। अग्रवाल 20 जनवरी को मप्र कांग्रेस कार्यालय में आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे, वे रात्रि में 9.45 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।