MP Election 2023: भाजपा ने सौंपी चुनाव संचालन समितियों को जिम्मेदारी

MP Assembly Election 2023: प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाने वाली चुनाव संचालन समितियों को बीजेपी संगठन पॉवरफुल बनाने के साथ क्षेत्र में होने वाली गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार भी मानेगा।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाने वाली चुनाव संचालन समितियों को बीजेपी संगठन पॉवरफुल बनाने के साथ क्षेत्र में होने वाली गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार भी मानेगा। इसके लिए जिला अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों को संगठन ने अपनी रणनीति से अवगत भी करा दिया है। इसमें साफ किया गया है कि चुनाव के दौरान हर गड़बड़ी को दुरस्त करना इस समिति की जिम्मेदारी होगी। जहां समिति काम नहीं कर पाएगी वहां संगठन के वरिष्ठ नेताओं की मदद ली जाएगी लेकिन समिति की जिम्मेदारी कम नहीं होगी।

बीजेपी प्रदेश संगठन ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संचालन समिति के गठन का फैसला लिया है। इस व्यवस्था में मंडल और विधानसभा क्षेत्र के जो भी नेता पदाधिकारी शामिल होंगे, उनके दायित्व को लेकर संगठन ने यह भी तय किया है कि विधानसभा में सभी अच्छे और बुरे परिणामों के लिए चुनाव संचालन समिति जिम्मेदार होगी।

ALSO READ: राजधानी में हुई तेज बारिश, 4 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

अगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में कोई गड़बड़ हुई तो इसके लिए समिति के सभी सदस्य जवाबदेह होंगे। इसलिए समिति का गठन किए जाने के दौरान सभी सदस्यों को इससे अवगत भी करा दिया जाए कि वे पूरी ताकत से दिन रात एक कर पार्टी के हित में जुटे रहेंगे।

ALSO READ: प्रदेश में अब वाट्सएप पर भी मिल जाएगी नगरीय निकायों की आनलाइन सेवाएं

चुनाव के दौरान असंतुष्टों को समझाईश देना, भितरघात रोकना, चुनावी कैम्पेनिंग करना और जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर संगठन को चुनावी जमावट के लिए जानकारी देना भी इस समिति की जिम्मेदारी में शामिल होगा। गौरतलब है कि संगठन ने तय किया है कि सभी 230 विधानसभा सीट पर विधायक, पूर्व विधायक, मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष समेत बीस से पच्चीस लोगों की कमेटी बनेगी जो चुनाव संबंधी हर एक्टिविटी की रिपोर्ट तैयार करेगी और प्रदेश व जिला संगठन को इससे अवगत कराएगी। इन समितियों का गठन एक माह में करने के लिए कहा गया है।

2003 के पहले कांग्रेस के काम बताएंगे सांसद विधायक

उधर चुनाव के दौरान बीजेपी के सभी विधायक और सांसदों को 2003 के पहले का मध्यप्रदेश और उसके बीस साल बाद हुए बदलाव की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। इसके लिए सभी विधायकों को बीस साल पुराने और आज के डेवलपमेंट के आंकड़े याद रखने के लिए कहा गया है।

ALSO READ: 32 IPS अफसरों को बायपास कर SPS अफसरों को बनाया गया SP

विधायक और सांसद जनसंपर्क और संवाद के दौरान इस स्थिति को हर हाल में अपने संबोधन में बतलाएंगे कि कल और आज का मध्यप्रदेश कैसा है? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए सभी विधायकों को कहा है कि एक पुस्तक कल, आज और कल पार्टी और सरकार के पास उपलब्ध है।

MP Teacher Recruitment: शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, 8,720 पदों के लिए आवेदन 18 मई से

Related Articles

Back to top button