MP Election 2023 : शिवराज-वीडी कर रहे कमलनाथ को घेरने की तैयारी
MP Assembly Election 2023 : विधानसभा 2018 के चुनाव में भाजपा को झटका देने वाले छिंदवाड़ा जिले में जनता का मूड बदलने के लिए बीजेपी अभी से प्लानिंग में जुट गई है।
MP Assembly Election 2023 : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. विधानसभा 2018 के चुनाव में भाजपा को झटका देने वाले छिंदवाड़ा जिले में जनता का मूड बदलने के लिए बीजेपी अभी से प्लानिंग में जुट गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की टीम ने मंगलवार को समत्व भवन में मंथन किया।
इस बैठक में छिंदवाड़ा में भाजपा की सीटों में वृद्धि के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके घर में घेरने की योजना पर चर्चा की गई। छिंदवाड़ा के कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी में लाने की रणनीति पर काम हो रहा है। छिंदवाड़ा जिले में सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वैसे भी छिंदवाड़ा पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है।
इसके बाद छह माह पहले हुए निकाय चुनावों में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा को खासी मशक्कत करना पड़ी थी। इसे देखते हुए पार्टी का फोकस छिंदवाड़ा में कांग्रेस को कमजोर करने पर है। इसी के मद्देनजर छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जबलपुर संभागीय प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ सीएम चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बैठक की। इस बैठक में छिंदवाड़ा में बूथ सशक्तिकरण के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को लेकर चर्चा की गई।
माना जा रहा है कि बीजेपी यहां एक टीम उतारकर संगठन और सरकार के काम को यहां के लोगों तक पहुंचाने का कैम्पेन चला सकती है। छिंदवाड़ा के अलावा कुछ अन्य जिलों को लेकर भी सीएम निवास में समत्व भवन में चर्चा की गई। गौरतलब है कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चार मार्च को भोपाल में प्रदेश कार्यालय में हुई थी। इस बैठक में भी छिंदवाड़ा में कांग्रेस को कमजोर करने और कमलनाथ को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई थी। इसके बाद अब पार्टी ने इस पर काम शुरू कर दिया है।