MP News : महू में आदिवासी की मौत का मामला फिर उठेगा सदन में
Latest MP News : सोमवार को विधानसभा में एक बार फिर महू की घटना की गूंज हो सकती है। इस मामले को कांग्रेस विधायक फिर से उठाएंगे। गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस ने इस मामले को सदन में उठाया था।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सोमवार को विधानसभा में एक बार फिर महू की घटना की गूंज हो सकती है। इस मामले को कांग्रेस विधायक फिर से उठाएंगे। गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस ने इस मामले को सदन में उठाया था। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक कांलिलाल भूरिया, बाला बच्चन और विजय लक्ष्मी साधो महू में युवती की मौत और इसके बाद प्रदर्शन के दौरान भेरुलाल की मौत के हर एंगल पर स्टडी कर रहे हैं। इस पूरी तैयारी के साथ तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा में पहुंचेगे। इसके बाद यह प्रयास होगा कि ये सदन में अपनी बात रखें।
इस दौरान कांग्रेस के कुछ आदिवासी विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों के आदिवासी से जुड़े मामलों को भी इस बीच उठा सकते हैं। इस पूरे मामले पर अंतिम रणनीति सोमवार की सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बातचीत करने के बाद तय होगी। महू की घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को महू में भेरुलाल और खरगोन में युवती के घर पर भी गए थे। दोनों के परिजनों को कांग्रेस ने पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है।