MP News: शिवराज मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल, सागर विवाद में पर मंत्रियों और विधायकों ने साधी चुप्पी
Latest MP News: बुंदेलखंड के सागर जिले में मंत्रियों और विधायकों के बीच तालमेल में कमी का विवाद सामने आया है। अब इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव के अलावा सागर जिले के बाकी मंत्री व विधायक ने चुप्पी साध ली है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बुंदेलखंड के सागर जिले में मंत्रियों और विधायकों के बीच तालमेल में कमी का विवाद सामने आया है। अब इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव के अलावा सागर जिले के बाकी मंत्री व विधायक ने चुप्पी साध ली है। मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह राजपुत, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन समेत सभी नेता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
उधर इसी को लेकर बुधवार रात दिल्ली से भोपाल आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच चर्चा होने की सूचना है। इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में मौजूदा हालातों और डैमेज कंट्रोल पर चर्चा हुई और तोमर व विजयवर्गीय दिल्ली लौट गए हैं।
ALSO READ: इंदौर में बांटे गए विवादित पर्चे, नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के निर्देश
तोमर राजभवन भी गए थे जहां राज्यपाल को बेटी की शादी का न्यौता दिया है। इन नेताओं की मुलाकात के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी चर्चा हो रही है पर माना जा रहा है कि जो भी होगा वह सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष से केंद्रीय नेतृत्व से सीधी चर्चा के बाद होगा।
मंत्री राजपूत के बेटे ने सोशल मीडिया पर विवाद की एंट्री
इस मामले में मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि अच्छा है, हम खुरई में नहीं हैं। नहीं तो बात करने में जेल चले जाते। क्यूं भाई साधु जी…। इस पोस्ट के बाद अब इस मामले में नया ट्विस्ट सामने आ गया है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…
Join WhatsApp Group | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
MP Board 10th 12th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ से करें Download