MP BJP Pradesh Adhyaksh चुनाव से पहले सक्रिय हुए सिंधिया
MP BJP Pradesh Adhyaksh पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात

MP BJP Pradesh Adhyaksh : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को राजधानी में अपने प्रवास के दौरान सिंधिया ने कई नेताओं और अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मुलाकात की। वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर गए।
सिंधिया ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री करण सिंह वर्मा से भी मुलाकात की। मिश्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदारों में से एक हैं। उनसे सिंधिया की मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की।