Navratri : क्या नवरात्रि में भी की जाती है मां सरस्वती की पूजा?

Navratri में भी देवी के तीन स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली. नवरात्रि के मध्य में मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस पूजा से ज्ञान, विद्या और बुद्धि का वरदान मिलता है. इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है.

अगर कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा की बाधा का योग है, तो Navratri में मां सरस्वती की पूजा से उसको ठीक किया जा सकता है.

कैसे करें मां सरस्वती (Maa Saraswati) की उपासना और किन बातों का ख्याल रखें?

  • इस दिन पीले या सफ़ेद वस्त्र धारण करें ,काले या लाल वस्त्र नहीं.
  • तत्पश्चात पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें.
  • यह पूजा सूर्योदय के बाद ढाई घंटे या सूर्यास्त के बाद के ढाई घंटे में करें.
  • मां सरस्वती को श्वेत चन्दन के साथ पीले और सफ़ेद पुष्प अवश्य अर्पित करें.
  • प्रसाद में मिसरी, दही और लावा समर्पित करें.
  • मां सरस्वती के बीज मंत्र “ॐ ऐं नमः” या “ॐ सरस्वत्यै नमः” का जाप करें.
  • मंत्र जाप के बाद प्रसाद ग्रहण करें.

Also Read : Navratri 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है नवरात्रि, जाने घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

क्या करें अगर एकाग्रता की समस्या है? (Have concentration problem)

  • जिन लोगों को एकाग्रता की समस्या हो वह आज से नित्य प्रातः सरस्वती वंदना का पाठ करें.
  • बुधवार को मां सरस्वती को सफ़ेद फूल अर्पित करें.

संगीत या कला के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए (To get success in the field of music or art)

  • आज केसर अभिमंत्रित करके जीभ  पर “ऐं” लिखवाएं.
  • किसी धार्मिक व्यक्ति या माता से लिखवाना अच्छा होगा.

नवरात्रि में सरस्वती पूजा के दिन सामान्य रूप से क्या-क्या करना बहुत अच्छा होगा? (Saraswati Puja)

  • आज के दिन मां सरस्वती को कलम अवश्य अर्पित करें और वर्ष भर उसी कलम का प्रयोग करें.
  • पीले या सफ़ेद वस्त्र जरूर धारण करें, काले रंग से बचाव करें.
  • केवल सात्विक भोजन करें तथा प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें.
  • आज के दिन स्फटिक की माला को अभिमंत्रित करके धारण करना भी श्रेष्ठ परिणाम देगा.
Show More

Related Articles

Back to top button