Bhopal Sports News : सुदिति के शानदार प्रदर्शन से जीता भोपाल

Bhopal Sports News : BDCA द्वारा आयोजित U - 15 लिमिटेड ओवर क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल में भोपाल ने 7 विकेट से इंदौर को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

Bhopal Sports News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. स्थानीय फ़ेथ मैदान पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वाधान मैं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 15 लिमिटेड ओवर क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच भोपाल व इंदौर संभाग की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंदौर ने 229/3 रन 45 ओवरों में बनाए वैष्णवी व्यास ने नाबाद 102* व रवीना ने 43 रन बनाए ,भोपाल की ओर से मान्या भाटी व सानवी मंडलोई ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।

जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल ने खब्बू उद्गघाटक बल्लेबाज़ सुदिति वशिष्ठ के शानदार 109 रन 119 गेंद पर 14 चोकों की मदद से जबकि वंशिका प्रजापति ने नाबाद 40 रन 6 चोकों की मदद से व प्रेरणा सिह ने 22 रन बनाए ,इस प्रकार भोपाल टीम ने 230/3 41.5 ओवरों में बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया ।इंदौर की ओर से रवीना व पूर्वी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए सुदिति वशिष्ठ को प्लेअर ऑफ़ ड़ मैच दिया गया ।

आज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने मति रेखा पुणेकर की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण किया किया ,इस अवसर पर मध्य प्रदेश बालिका चयन समिति की सदस्य, फ़ेथ क्लब के संचालक राघवेंद्र सिंह तोमर व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सचिव रजत मोहन वर्मा ,सी एस धाकड ,शान्ति कुमार जैन ,अविनाश पाठक जुनेद किदवई एवं ,जावेद हमीद आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button