RR vs RCB: बैंगलोर दिखाएगी राजस्थान के खिलाफ दम, Playing 11

RR vs RCB: IPL 2022 की लीग के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस सीजन में पहले एक बार भिड़ चुकी है, जहां दिनेश कार्तिक की गजब बल्लेबाजी ने बैंगलोर को जीत की दहलीज पार कराई थी।

RR vs RCB: IPL 2022 की लीग के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस सीजन में पहले एक बार भिड़ चुकी है, जहां दिनेश कार्तिक की गजब बल्लेबाजी ने बैंगलोर को जीत की दहलीज पार कराई थी। अब 26 अप्रैल को आईपीएल 2022 में RCB vs RR मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाला है।

दोनों टीमों के हालिया मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ सीजन में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 222 रन बनाकर जीत कर आ रही है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन के न्यूनतम स्कोर 68 पर सिमट कर हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद मैदान में उतरेगी। लेकिन इसी बीच पॉइंट्स टेबल पर दोनों ही टीमों के बीच फासला कम है।

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 10 अंकों के साथ नंबर-3 पर मौजूद है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर टिकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को होने वालों भिड़ंत में कौन सी टीम अपना दबदबा बनाती है। आइए आपको RCB vs RR मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।

बैंगलोर को भुलाना होगा पिछला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया पिछला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। दूसरे ही ओवर में टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और इसके बाद टीम संभलने की जगह बिखरती ही चली गई। अंजाम ये हुआ कि आईपीएल 2022 का सबसे कम संयुक्त सकोर 68 रन अब बैंगलोर के नाम के आगे लिखा जा चुका है।

आरसीबी का टॉप ऑर्डर शुरुआत से ही परेशानी का सबब बना हुआ है, हर दूसरे मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, युवा अनुज रावत और विराट कोहली सस्ते में अपना विकेट गंवा रहें हैं। मिडल ऑर्डर में शाहबाज और दिनेश कार्तिक के बूते इस टीम ने विजय हासिल की, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उनके फ्लॉप होते ही सारा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। ऐसे में जरूरी है कि टीम के कुछ दिग्गज बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को समझे और लंबी पारी खेलने की ओर देखें।

राजस्थान की डेथ बॉलिंग बन गई है समस्या

राजस्थान रॉयल्स का सबसे मजबूत पक्ष माने जाने वाली उनकी गेंदबाजी अब टीम की बल्लेबाजी के आगे फीकी साबित हो रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण जोस बटलर है, ये बल्लेबाज अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहा है। 7 मैचों में बटलर के नाम 3 शतक आ चुके है और अभी सीजन आधा ही बीता है, जोस की विस्फोटक पारी के चलते टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी हाथ खोलने का भरपूर मौका मिल रहा है और पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 200 का आंकड़ा आराम से पार कर रही है।

लेकिन इतना बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने के बाद भी अंत के ओवर में टीम के हाथ पैर फूलते हुए नजर आते हैं। क्योंकि डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकॉय के रूप में पर्याप्त विकल्प है, लेकिन ये दोनों गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में यूजी चहल ने एक ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का रुख पलटा, तो वहीं दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में 36 रन की जरूरत होने पर भी राजस्थान पूरी तरह से खेल में बनी हुई थी। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स को अपनी डेथ गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता है।

हेड टू हेड

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच साल 2008 से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि दोनों टीमों का रवैया और खेल खेलने का अंदाज बिल्कुल निराला रहा है। राजस्थान में जहां हर साल युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं तो वहीं बैंगलोर में शुरुआत से ही स्टार प्लेयरों का जमावड़ा रहा है।

बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड भिड़ंत की तो, आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 मैचों में बैंगलोर ने जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान 10 मुकाबले जीतने में कामयाब हुआ है। इस दौरान 3 मुकाबले बेनातीजा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जीत का अंतर बेहद कम है , इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 अप्रैल को मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

राजस्थान रॉयल्स (RR) – जॉस बटलर,देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर) , करूण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा।

Show More

Related Articles

Back to top button