भारत से छीन सकती है ODI World Cup 2023 की मेजबानी, जानिए कौन सा नियम बन रहा रोड़ा

ICC ने BCCI से ODI World Cup 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट को लेकर बात करने को कहा है। ICC का नियम है कि मेजबान देश टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलाए।

ODI World Cup 2023 : नई दिल्ली. भारत से वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी छीन सकती है। मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है। अगर भारत सरकार (Indian Government) के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह समस्या नहीं सुलझा पाता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बड़ा कदम उठा सकता है।

ICC ने BCCI से ICC ODI World Cup 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट (Tax Benefit) को लेकर बात करने को कहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नियम है कि मेजबान देश टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलाए। हालांकि, इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।

भारत सरकार (Indian Government) ने भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 ( ICC T20 World Cup 2016) के दौरान आईसीसी को कोई कर छूट नहीं दी थी। अब अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए भी भारत सरकार की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को सूचित किया है कि इस मामले में कुछ भी नहीं किया जा सकता है और वह अगर चाहे तो टूर्नामेंट को भारत से बाहर ले जा सकता है।

Back to top button