IND vs AUS : उमरान-सिराज के तिलक न लगाने पर भड़के फैंस, किया जमकर ट्रोल

IND vs AUS : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो दोनों नागपुर पहुंचकर होटल में तिलक लगवाने से इंकार करते दिख रहे है।

IND vs AUS : नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज में जीत हासिल कर टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएंगी।

लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के दो अहम खिलाड़ी मुश्किल में नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों नागपुर पहुंचकर होटल में तिलक लगवाने से इंकार करते दिख रहे है। उनका यह व्यवहार फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और फैंस तेजी से दोनों को ट्रोल कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series 2023) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए नागपुर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में टीम के सभी सदस्य होटल के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टाफ तिलक लगाकर टीम के सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ सदस्य तिलक लगवाने से इंकार कर देते है और वहां से चले जाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि उमरान मलिक (Umran Malik), मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj), विक्रम राठौर और हरि प्रसाद मोहन तिलक लगवाने से मना कर दते हैं। हालांकि, टीम के बाकी सदस्य तिलक लगवाते है, कुछ ऐसे सदस्य भी देखे गए जो अपना चश्मा निकालकर भी तिलक लगवाते हैं।

इस वीडियो को फैंस बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को लेकर आलोचकों ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। आलोचकों का कहना है कि सिराज और उमरान अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर हैं, लेकिन दोनों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारत के खिलाड़ी है।

Related Articles

Back to top button