CG में हुआ Accident, बस खाई में गिरी, 12 की मौत, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा
Kumhari Accident : दुर्ग में एक बड़ा हादसा हुआ। रायपुर-दुर्ग रोड पर कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दूर-दूर तक घना अंधेरा, 50 मीटर गहरी खदान और उसके अंदर दर्द से चिल्लाते लोग, इधर-उधर बिखरी लाशें, पांव में चुभते शीशे, टुकड़ों में बंटी बस ,मंजर देखकर पुलिस वालों और बचाव अभियान चलाने वाले लोगों का दिल दहल गया।
Kumhari Accident : उज्जवल प्रदेश, कुम्हारी. मंगलवार की रात को केडिया डिस्टेलरी की बस खाई में गिर गई जिससे 12 कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में 15 कर्मचारी घायल हो गए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस से लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया और देर रात तक राहत कार्य जारी रहा। इधर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है। वहीं केडिया डिस्टलेरी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी व घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।
दुर्ग में एक बड़ा हादसा हुआ। रायपुर-दुर्ग रोड पर कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दूर-दूर तक घना अंधेरा, 50 मीटर गहरी खदान और उसके अंदर दर्द से चिल्लाते लोग, इधर-उधर बिखरी लाशें, पांव में चुभते शीशे, टुकड़ों में बंटी बस ,मंजर देखकर पुलिस वालों और बचाव अभियान चलाने वाले लोगों का दिल दहल गया।दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इससे पहले 14 लोगों की मौत होने की सूचना थी। (Kumhari Accident)
हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। जिससे मृतक संख्या और बढ़ सकती है। बस में करीब 40 लोग सवार थे। ये सभी केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी थे। कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं। वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Also Read: Meesho की सफलता से उत्साहित होकर अमेजन ला रहा Amazon Bazaar, फ्लिपकार्ट शॉप्सी से लेगा टक्कर
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया गया।
कर्मचारियों को फैक्ट्री से लेकर निकली थी बस – Kumhari Accident
मंगलवार रात करीब 8 बजे यह बस केडिया डिस्टलरी प्लांट से कर्मचारियों को लेकर निकली थी। इसी दौरान खदान पारा में 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश शुरू हुई।
घायलों को कुम्हारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रायपुर लाया गया। दूसरी तरफ, घटनास्थल पर बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इसमें स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू टीम की मदद की। बस को क्रेन से खाई से बाहर निकाला गया। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा। बस को क्रेन से खाई से बाहर निकाला गया। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा।
ड्राइवर बिना लाइट जलाए चला रहा था बस
बस सवारियों से खचाखच भरी थी, लेकिन ड्राइवर बिना लाइट जलाए ड्राइविंग कर रहा था। कहने के बावजूद उसने लाइट नहीं जलाई। स्पीड भी तेज थी तो स्लिप होकर बस कुम्हारी में खपरी रोड पर 50 फीट गहरी मुरुम खदान में गिर गई। एक अन्य घायल ने बताया कि वे काफी समय से इसी तरह बस में आ जा रहे थे। वहीं घायलों के बयान सुनने के बाद डिप्टी ष्टरू विजय शर्मा ने पुलिस को हादसे की गहन जांच करने के आदेश दिए और कहा कि जांच करके रिपोर्ट सबमिट करें। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अंधेरा, संकरी रोड और रेलिंग भी नहीं
हादसे वाली जगह पर काफी अंधेरा था। स्ट्रीट लाइट्स तक बंद पड़ी थीं। यहां रोड भी कम चौड़ी है। सड़क किनारे खाई होने के बाद भी रेलिंग नहीं लगी थी। बताया जा रहा है कि बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे पत्थर को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर लिखा- च्छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीडि़तों की हरसंभव मदद में जुटा है।
राष्ट्रपति मुर्मू व गृहमंत्री शाह ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना! मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। दुर्ग बस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा दुःखद है। इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Also Read: अब पैरेंट्स को खास दुकानों से नहीं लेनी पड़ेगी School Dress और कॉपी-किताब, एडवाइजरी जारी
राज्यपाल हरिचंदन ने बस दुर्घटना पर शोक जताया
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुम्हारी थाना अंतर्गत रायपुर-दुर्ग मार्ग पर मंगलवार की रात निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ाजनक बताया और गहरा दुख व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पूर्व सीएम बघेल ने भी जताया दुख
हादसे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी एक बस खदान में गिर गई। इसमें 46 लोग सवार थे।सूचना मिली है कि कई लोगों की जानें गई हैं और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।मृतकों के परिजनों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने प्रशासन से घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने का अनुरोध किया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण घटना
दुर्ग बस हादसे के पीड़ितों से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कुम्हारी में बस हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में मरने वाले सभी केडिया डिस्टिलरी के मजदूर थे और बस से घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। सड़क के दोनों ओर वहां 20 फुट गहरी खाई हैं। बस रोज इसी रास्ते से निकलती थी, लेकिन मंगलवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। फिलहाल हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी कारण सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MP Lok Sabha Elections: लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, देखें BJP-Congress पूरी लिस्ट