Chhattisgarh Board Exams 2024: इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम, CGBSE Class 10th, 12th datesheet जारी

Chhattisgarh Board Exams 2024 | CGBSE Board Exams: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी।

Chhattisgarh Board Exams 2024 | CGBSE Board Exams: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की डेटशीट रिलीज कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी टाइमटेबल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी।10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 23 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं होली के त्योहार के पहले समाप्त हो जाएंगी। इन एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर https://cgbse.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board Exams 2024 Date Sheet: कब से शुरू होगी परीक्षा

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्‍त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। बतादें कि इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दसवीं में 3,47,000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं।

Also Read: डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 की मौत, गुना पहुंचें CM

How to Download CGBSE Board Exam 2024 Date Sheet : Download Link

1- स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं।

2- होम पेज पर सूचना पटल पर हाई स्कूल/ हायर सेकण्डरी/डी. पी.एड (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 समय -सारिणी लिंक पर क्लिक करें।

3- लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।

4- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

New Year Gift: 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM का बड़ा ऐलान

Related Articles

Back to top button