Ladli Behna Yojana: टारगेट से अधिक आवेदन, आज अंतिम दिन
MP Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के टारगेट से अधिक आवेदन जमा होने के बाद सोमवार से इस योजना के लिए आवेदन लेने का काम बंद कर दिया जाएगा। इस योजना में रविवार को अंतिम दिन शाम तक आवेदन जमा कराने का काम किया जाएगा।
MP Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के टारगेट से अधिक आवेदन जमा होने के बाद सोमवार से इस योजना के लिए आवेदन लेने का काम बंद कर दिया जाएगा। इस योजना में रविवार को अंतिम दिन शाम तक आवेदन जमा कराने का काम किया जाएगा। इसके लिए महिला और बाल विकास समेत अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम अंतिम दिन भी इसके काम में डटी रही। सोमवार से आवेदनों की स्क्रूटनी और जांच का काम किया जाएगा।
महिला और बाल विकास विभाग की इस योजना में सरकार ने मार्च में नियम प्रकाशित किए थे। इसके बाद 25 मार्च से आवेदन जमा कराने का सिलसिला शुरू हुआ था। शासन की ओर से 1.02 करोड़ विवाहित महिलाओं से आवेदन जमा कराने का टारगेट रखा गया था लेकिन इसके विपरीत शनिवार तक सवा करोड़ से अधिक आवेदन जमा हुए हैं और रविवार को शाम को इसके अंतिम आंकड़े आएंगे।
ALSO READ: 32 IPS अफसरों को बायपास कर SPS अफसरों को बनाया गया SP
योजना में महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए योजना में रखे गए दस हजार करोड़ के वार्षिक बजट में अब वृद्धि करना तय हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी के चलते यह संकेत दिए हैं कि एक साल का योजना खर्च 15 से 16 हजार करोड़ रुपए तक हो सकता है। गौरतलब है कि 30 मई तक योजना के सभी दस्तावेजों की जांच और परीक्षण की कार्यवाही के बाद सरकार दस जून को एक हजार रुपए की पहली किस्त महिलाओं के खाते में डालने वाली है।
भोपाल में आए 2.97 लाख आवेदन
कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे तक भोपाल जिले में 2 लाख 97 हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। भोपाल जिले के नगर निगम भोपाल में 2 लाख 7 हजार, ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत बैरसिया में 44437, जनपद पंचायत फंदा में 39650 से अधिक महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं। इसी तरह, नगर परिषद बैरसिया में 5665 से अधिक महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं।
MP Teacher Recruitment: शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, 8,720 पदों के लिए आवेदन 18 मई से