Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज बोले- बहनों को एक नहीं तीन हजार रुपये महीना देंगे
Ladli Behna Yojana Money Transfer: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले मैं जो कहता हूं वो करता हूं। 3,000 हजार कहा है भी वो करूंगा। 3,000 हजार मिलेंगे तो बहनों की जिंदगी बदल जाएगी।
Ladli Behna Yojana Money Transfer: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले मैं जो कहता हूं वो करता हूं। 3,000 हजार कहा है भी वो करूंगा। 3,000 हजार मिलेंगे तो बहनों की जिंदगी बदल जाएगी। बहनों के साथ बुजुर्ग पेंशन भी एक हजार होगी। यह बातें गैरिसन ग्राउंड में आयोजित लाड़ली बहना योजना राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बहनों को एक हजार नहीं, तीन हजार रुपये महीना देंगे। एक क्लिक में सवा करोड़ बहनों के खातों में 12 अरब 50 करोड़ रुपये भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। उन्होंने गैरिसन ग्राउंड में मंच पर कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर राशि डालने से पहले बहनों से दिल की बात की।
ALSO READ: भिंड में शादी वाले घर में सिलिंडर में लगी आग, 3 बच्चों की मौत दो महिलाएं झुलसीं
वहीं वीडी शर्मा बोले- लाड़ली बहनों का उत्सव मुख्यमंत्री प्रदेश में मना रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हजार रुपये नहीं महिला सशक्तीकरण समाज का सशक्तीकरण का अभियान बीजेपी ने शुरू किया है। कुछ ही देर में 80 हजार लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपये भेजेंगे। बता दें, सबसे पहले मुख्यमंत्री विश्राम गृह पहुंचे, जहां से शहर के आस्था का केंद्र बड़ी खेरमाई मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। फिर गैरिसन ग्राउंड से सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित कराएंगे।