MP News : सीधी बस हादसे के मृतकों को मिलेगा 10-10 लाख मुआवजा और आश्रित को नौकरी

Latest MP News : अमित शाह की सतना की सभा से शुक्रवार को वापस आ रही बसों के हुए हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल/सीधी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सतना की सभा से शुक्रवार को वापस आ रही बसों के हुए हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई। बस में फंसे लोगों को निकालने का काम सुबह चार बजे तक चलता रहा। अब 60 कुल घायल बचे हुए हैं इनमें से 15 अत्यंत गंभीर हैं।

SP सीधी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में सुबह तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। चालीस घायलों का इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज और 20 का इलाज सीधी में चल रहा है। घायलों में तीन पुलिसकर्मी, पांच पटवारी भी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की राहत राशि और आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने की घोषणा सीएम ने की है। जबकि गंभीर घायलों को दो-दो लाख और सामान्य घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी।

Related Articles

Back to top button