MP News : 13 मार्च के लिए कांग्रेस ने दिया हर सेक्टर से कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट
Latest MP News : प्रदेश कांग्रेस के 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों से कम आने की आशंका पार्टी को हो रही है। इसके चलते अब सभी सेक्टर से कार्यकर्ताओं को लाने के टारगेट दिए जा रहे हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों से कम आने की आशंका पार्टी को हो रही है। इसके चलते अब सभी सेक्टर से कार्यकर्ताओं को लाने के टारगेट दिए जा रहे हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में फसल की कटाई चल रही है, वहीं एक दिन पहले रंगपंचमी के त्योहार के कारण भी भीड़ कम जुट सकती है।
पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ ही जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि सभी सेक्टर से कम से दस कार्यकर्ताओं को लाय जाए। इसे लेकर जब फीडबैक लिया गया तो पता चला कि इन दिनों खेतों में कटाई और बेमौसम बारिश के बने हालात को देखते हुए किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखने में व्यस्त हैं। ऐसे में अब कांग्रेस को यह आशंका हो गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के भोपाल आने की जो उम्मीद उसे थी, उस पर असर पड़ सकता है।
प्रदेश में 15 हजार के लगभग सेक्टर हैं, पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हर सेक्टर से दस लोग आए तो कांग्रेस करीब एक लाख लोगों के साथ यह प्रदर्शन करेगी। इसके चलते कांग्रेस का फोकस अब शहरी क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भोपाल लाने को लेकर हो गया है। इसे लेकर सभी शहरी क्षेत्रों के जिला अध्यक्षों को बैठक लेकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा शहर से कार्यकर्ताओं को भोपाल लेकर आएं।