MP News : सरकार टैबलेट के लिए शिक्षकों को देगी 10 हजार रुपए
Latest MP News : प्रदेश में अब प्राथमिक स्तर के शिक्षक टेबलेट का उपयोग कक्षा शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण में करेंगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में अब प्राथमिक स्तर के शिक्षक टेबलेट का उपयोग कक्षा शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण में करेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने टेबलेट खरीदने के लिए हर शिक्षक के लिए 10000 रुपए का बजट मंजूर किया है और शिक्षकों के खाते में राशि हस्तातरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योजना में खरीदे गए टेबलेट 4 वर्ष के उपयोग के बाद शिक्षकों के ही हो जाएंगे।
टेबलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुए राज्य स्तर से चार वर्ष तक टेबलेट को ट्रेक किया जाएगा। इसके पश्चात टेबलेट का मूल्य शून्य माना जायेगा। योजना की ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रणाली अनुसार अब तक लगभग 1 लाख 44 हजार 620 शिक्षक टेबलेट खरीदने के लिए सहमति दे चुके है जिनमें से 1 लाख 4 हजार 969 शिक्षकों ने क्रय उपरांत प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन भी कर दिया है।