MP News : MSME और स्टार्टअप को बढ़ावा देने सरकार का अहम निर्णय, सरकारी विभाग, स्कूल और कॉलेज खरीदेंगे सामान

Latest MP News : प्रदेश के सभी सरकारी विभाग, सरकारी कॉलेज, विश्वविद्यालय प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग तथा स्टार्टअप के जरिए उनके यहां उपयोग की जाने वाली सामग्री की खरीदी करेंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के सभी सरकारी विभाग, सरकारी कॉलेज, विश्वविद्यालय प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग तथा स्टार्टअप के जरिए उनके यहां उपयोग की जाने वाली सामग्री की खरीदी करेंगे। विभाग के सचिव पी नरहरि ने सभी विभागों को इस संबंध में पत्र भेजा है और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने भी इसका पालन करने को कहा है।

मध्यप्रदेश भंडार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियमों में संशोधन करते हुए तत्काल प्रभाव से इन्हें लागू कर दिया गया है। इन नियमों के तहत प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम तथा स्टार्टअप को प्राथमिकता देने हेतु प्रावधान किया गया है। इसमें प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम तथा स्टार्टअप से शासकीय खरीदी हेतु उत्पादों की सूची अनुमोदित की जाना है।

विभाग के सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों से कहा है कि उनके विभागों में, कार्यालयों में शासकीय खरीदी के अंतर्गत आने वाले उत्पादों की सूची विभाग को पहुंचाए ताकि इस सूची के उत्पादों का परीक्षण कर शाासकीय खरीदी हेतु उत्पादों की सूची का अनुमोदन किया जा सके। भविष्य में एमएसएमई और स्टार्टअप जो मध्यप्रदेश में संचालित है उनके जरिए शासकीय खरीदी को प्राथमिकता दी जाना है।

Related Articles

Back to top button