MP News : वन्य प्राणियों के लिए जंगलों में बनाए गए हौदे, टैंकरों से भर रहे पानी

Latest MP News : जंगलों में गर्मी के सीजन में वन्य प्राणियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए वन विभाग द्वारा कलियासोत और केरवा के जंगलों में बनाए गए हौदों को टैंकरों के माध्यम से भरवाने का काम शुरू किया जा रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के नजदीक जंगलों में गर्मी के सीजन में वन्य प्राणियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए वन विभाग द्वारा कलियासोत और केरवा के जंगलों में बनाए गए हौदों को टैंकरों के माध्यम से भरवाने का काम शुरू किया जा रहा है। इससे जंगली जानवर में उनमें आकर पानी पी सकेंगे।

वन विभाग ने जंगलों के कई क्षेत्रों में हौद बनवाएं है। जहां पर गर्मी के दिनों में जल स्त्रोत सूख जाते हैं और उन जंगल में रहने वाले वन्य प्राणियों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है। वन विभाग के अनुसार कई बार यह वन्य प्राणी पानी की तलाश में गांवों और आबादी के बीच तक पहुंच जाते हैं, जो ग्रामीणों व रहवासियों के लिए खतरे का कारण भी बन जाते हैं।

फॉरेस्ट विभाग ने यह बनाई कार्ययोजना

पहले मई में जंगल में कम होते पानी का सर्वे किया जाता था, लेकिन इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह से ही कई जगहों पर होदों और वाटर होल्स के सूखने की खबर मिलने के बाद यह काम शुरू किया है। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वन विभाग ने पूरे जिले में ऐसे जंगलों को चिन्हित किया है। जहां पर कई जंगली जानवर है, लेकिन वहां पर गर्मी के दिनों में जल स्त्रोत सूखने से वन्य प्राणियों को पानी की समस्या होती है। वहां पर वन विभाग द्वारा पानी के हौद बनवाए गए है, जिनमें गर्मी के दिनों में टैंकरों से पानी लाकर उनको भरवाया जाएगा।

शाकाहारी प्राणियों की संख्या में हुआ 10% का इजाफा

वन विहार नेशनल पार्क में शाकाहारी वन्य प्राणियों में चीतल, नीलगाय, सांभर, बारासिंगा, ब्लैक बक सहित अन्य शाकाहारी वन्य प्राणियों की संख्या में तकरीबन 10 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। दरअसल वन विहार प्रबंधन ने फरवरी में हुई वन्य प्राणियों की गणना की समीक्षा की है। जिसमें चीतल ब्लैक बक सहित अन्य शाकाहारी वन्य प्राणियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वन विहार प्रबंधन ने यहां हुई गणना की समीक्षा की है। प्रबंधन जल्द ही वन विहार के वन्य प्राणियों के गणना के आंकड़े जारी करेगा।

Related Articles

Back to top button