MP News : मेट्रो कोच निर्माण का वर्चुअल शुभारंभ किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने
Latest MP News : भोपाल-इंदौर में मेट्रो ट्रेन के लिए अधोसंरचना तैयार करने की कार्यवाही के बीच बड़ोदरा में मेट्रो कोच यूनिट निर्माण का शुभारंभ हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसका वर्चुअली शुभारंभ किया।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन के लिए अधोसंरचना तैयार करने की कार्यवाही के बीच बड़ोदरा में मेट्रो कोच यूनिट निर्माण का शुभारंभ हो गया है। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसका वर्चुअली शुभारंभ किया। पहले वे बड़ोदरा जाने वाले थे लेकिन बाद में नहीं जाने पर वर्चुअली शामिल हुए।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोच बनाने वाली कंपनी से कहगा है कि मेट्रो की डेडलाइन तय की जा चुकी है। 31 अगस्त तक इसका ट्रायल पूरा करना है। इसके इसके पूर्व कम्पनी मेट्रो के कोच तैयार कर लेगी और कम्पनी के अफसर कोच लेकर भोपाल आएंगे, ऐसीउम्मीद है। सिंह ने कहा कि इस काम पर प्रदेश आने पर मुख्यमंत्री और वे कम्पनी का स्वागत करेंगे।
सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कंपनी इसको समय पर पूरा करेगी। केंद्र सरकार का पूरा सपोर्ट हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि एमपी मेट्रो संचालन कम्पनी के एमडी मनीष सिंह ने इसको लेकर विशेष प्रयास किए हैं। इस वर्चुअल संवाद के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, मेट्रो कोच तैयार करने वाली एल्सटॉम कंपनी के प्रमुख ओलिवर, कंपनी के एमडी अनिल सैनी एवं म. प्र. मेट्रो रेल के एमडी मनीष सिंह उपस्थित रहे।