MP News : अपात्रों के नाम होंगे राशन दुकानों पर चस्पा
Latest MP News : जिले में उन लोगों के नाम अब राशन कार्ड से काटने की तैयारी की जा रही है, जो लंबे समय से सरकार का राशन ले रहे हैं, लेकिन उनको पात्रता नहीं है। शासन अलग-अलग 24 कैटेगरी में राशन हितग्राहियों के बांटा जा रहा है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. जिले में उन लोगों के नाम अब राशन कार्ड से काटने की तैयारी की जा रही है, जो लंबे समय से सरकार का राशन ले रहे हैं, लेकिन उनको पात्रता नहीं है। शासन अलग-अलग 24 कैटेगरी में राशन हितग्राहियों के बांटा जा रहा है। इसके आधार पर अब अफसर उनके घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे।
ऐसे हितग्राही, जो पास सुविधा-साधन है। इसके बावजूद भी राशन ले रहे हैं तो उनका नाम काटने की कार्रवाई की ही जाएगी। इसके साथ ही उनके नाम को भी सार्वजनिक राशन दुकानों में भी लिखा जाएगा। भोपाल में अप्रैल के पहले सप्ताह से यह काम शुरू हो जाएगा।
नए नामों को जोड़ने से पहले सभी की हो रही जांच
जिला प्रशासन ने बीते महीनों चलाए गए अभियान में 10 हजार से अधिक नाम बीपीएल सूची से हटाए थे। इसमें कुछ ऐसे लोगों भी हटाए गए थे, जो पात्र थे। लेकिन किसी कारण उनका नाम काट गया था। उन लोगों का मुआयना कर कुछ का नाम जोड़ा भी जा चुका हैं। नए पात्रों के लिए पूरी जांच के बाद ही सूची में शामिल किया जाएगा। अब अफसर अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। पंचायतों से भी उनके क्षेत्रों की राशन वितरण की सूची मांगी जाएगी। साथ ही शिकायतों मिलने पर पहले परीक्षण फिर कार्रवाई का काम किया जाएगा।
वेरिफिकेशन कर अपात्र के हटाएंगे नाम
जिले में राशन कार्ड के लिए वेरिफिकेशन के साथ उनके नाम जुड़वाने के साथ ऐसे लोगों का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जो अपात्र होकर राशन ले रहे हैं। अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वेरिफिकेशन के दौरान अगर घर में बाइक, ट्रैक्टर, जीप, टीवी, फ्रिज, कूलर जैसी सुविधाएं मिलती है तो तुरंत ही उनका नाम बीपीएल सूची के हटाया जाएगा। इसके साथ ही उनका नाम सार्वजनिक इसलिए भी किया जाएगा। ताकि आम लोगों को पता चल सके कि संपन्न वर्ग से होने के बाद भी सस्ते राशन के लिए बीपीएल कार्ड की पात्रता लिए हुए हैं। ऐसे लोगों की सूची भी चस्पा की जाएगी।