MP News: आदिवासी वर्ग को नहीं पेसा एक्ट की जानकारी, अब शिवराज जाएंगे झाबुआ

Latest MP News: जमीनी स्तर पर आदिवासी वर्ग को इस एक्ट के बारे में न तो पूरी तरह से जानकारी हो पाई है और न ही इस एक्ट के क्रियान्वयन में कुछ ऐसी प्रोग्रेस है जिससे आदिवासी वर्ग को यह लगे कि एक्ट का फायदा उन्हें मिल रहा है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आदिवासियों को साधने के लिए छह माह पहले लागू किए गए पेसा एक्ट के फीडबैक ने बीजेपी संगठन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसकी रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि जमीनी स्तर पर आदिवासी वर्ग को इस एक्ट के बारे में न तो पूरी तरह से जानकारी हो पाई है और न ही इस एक्ट के क्रियान्वयन में कुछ ऐसी प्रोग्रेस है जिससे आदिवासी वर्ग को यह लगे कि एक्ट का फायदा उन्हें मिल रहा है।

इस फीडबैक के बाद बीजेपी नेताओं के दौरे आदिवासी बाहुल्य जिलों में बढ़े हैं जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सम्मेलन किए जा रहे हैं। आदिवासी बहुल झाबुआ में दो दिन पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे थे और उन्होंने संगठनात्मक स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की थी। शर्मा के लौटने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ पहुंचेंगे। यहां वे महिला और लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम झाबुआ में करके पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।

इन जिलों से होगी चर्चा

सीएम चौहान सबसे पहले बड़वानी जिले के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ वन टू वन करेंगे। अलीराजपुर और अंत में झाबुआ जिले के पार्टी पदाधिकारियों से सीएम चौहान का वन टू वन का कार्यक्रम है। वन टू वन के दौरान सीएम चौहान योजनाओं पर एक्शन व फीडबैक लेने के साथ पेसा एक्ट पर चर्चा करेंगे। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि ये तीनों ही जिले पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य हैं।

ALSO READ: मानवता शर्मसार दत्तक ग्रहण केंद्र की मैनेजर मासूमों को हैवानियत से मारती, FIR दर्ज

बैठक में झाबुआ रतलाम सांसद जीएस डामोर और तीनों ही जिलों के विधायकों को भी बुलाया गया है। उधर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दो दिन पहले सीधी और सिंगरौली जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने पहुंचे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज पन्ना जिले के कल्दा में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं।

MP News: CM शिवराज बोले- प्रकृति का शोषण करते रहे तो अगली पीढ़ी पर आएगा जीवन संकट

Related Articles

Back to top button