MP News: प्रदेश अध्यक्ष 30 को जबलपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल
Latest MP News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 30 जनवरी को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे और लोकर्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 30 जनवरी को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे और लोकर्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 2367 करोड़ की लागत से 226 कि.मी. लंबी 9 सड़क परियोजना के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में एनएच-539 टीकमगढ़, झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य एवं एनएच-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौडीकरण का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सडक निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर, सागर, लखनादौन खण्ड में कुल 23 वीयूपीएस पुल, सर्विस रोड का निर्माण, एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण एवं बंजारी घाटी एनएच-44 पर 2 ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।