MPPSC News: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 290 पदों के लिए कल से गाइडलाइन जारी

MPPSC News: मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सोमवार से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 रखी है। सरकारी और निजी कालेजों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए है। जहां परीक्षार्थियों को बिठाने की व्यवस्था की गई है।

MPPSC News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सोमवार से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 रखी है। सरकारी और निजी कालेजों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए है। जहां परीक्षार्थियों को बिठाने की व्यवस्था की गई है। मात्र एक सत्र में होने वाली परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चलेगी। नकल रोकने के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम कर रखे है। इसके लिए उड़नदस्ते की टीमें भी बनाई है, जो केंद्रों पर निगरानी रखेगी। आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए दस हजार परीक्षार्थी पूरे प्रदेश से परीक्षा देंगे।

290 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 17 से 22 जुलाई तक चलेगी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर-2022 में जारी हुआ था, जिसमें मुख्य सूची में 6509 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को रखा, जिसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी व 1712 ओबीसी वाले शामिल है। परीक्षा को लेकर आयोग की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी है।

यह है गाइडलाइन

परीक्षा हाल में किसी भी तरह के गहने, कड़ा और पूरी बांह के कपड़े पहनकर आना वर्जित है। जूतों के बजाय सैंडल और चप्पल पहनकर आने के लिए कहा गया है। परीक्षार्थी सिर्फ पानी की एक पारदर्शी बोतल और पेन अपने साथ ले जा सकेगा। इलेक्ट्रानिक उपकरण और स्मार्ट वाच या किसी भी तरह की घड़ी लाना मना है। निषिद्ध वस्तुओं की सूची पीएससी की वेबसाइट पर डाल दी गई है।

आयोग के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी/कर्मचारी करेंगी।

वहीं अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में परीक्षार्थियों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनकी परीक्षा में डयूटी लगी है, उन्हें ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। वहीं आयोग ने केंद्रों पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ते बनाए है। परीक्षा केंद्रों में इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सागर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, शहडोल शामिल है। आयोग ने संभागीय परीवेक्षक बनाए हैं।

1700 अभ्यार्थी होंगे शामिल

अगस्त में आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 करवाएगा, जिसमें 63 पदों के लिए 1206 मुख्य सूची और 569 प्रावधिक सूची में शामिल है। 20 अगस्त को परीक्षा रखी है। इसके बारे में वेबसाइट पर आयोग ने जानकारी अपलोड कर दी है। राज्य सेवा मुख्य और वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट आने के बाद आयोग चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेंगा। अधिकारियों के मुताबिक नवंबर-2023 में प्रक्रिया हो सकती है।

MP Breaking: देश के 14 ऐतिहासिक स्मारक खुले रहेंगे रात 9 बजे तक

Related Articles

Back to top button