MP News : सेंड स्टोन इंडस्ट्री में बना रहेगा वेस्टेज जोन, सफेद पत्थर के एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
Latest MP News : विदेशों तक ग्वालियर-चंबल अंचल के सेंड स्टोन की चमक बिखेरने वाले प्रदेश के सबसे बड़े स्टोन पार्क के वेस्टेज जोन से अब ग्रहण हट गया है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. विदेशों तक ग्वालियर-चंबल अंचल के सेंड स्टोन की चमक बिखेरने वाले प्रदेश के सबसे बड़े स्टोन पार्क के वेस्टेज जोन से अब ग्रहण हट गया है। माना जा रहा है कि शासन का फैसला सेंड स्टोन इंडस्ट्री के लिए बूस्टर डोज साबित होगा। इससे सफेद पत्थर के एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलने पर प्रदेश से विदेशों में होने वाले कारोबार को काफी दम मिलने के आसार बनेंगे।
बता दें कि ग्वालियर स्टोन पार्क में वेस्टेज जोन को समाप्त कर उसके स्थान पर भूखण्ड बनाकर बेचे जाने के प्रस्ताव के चलते उसके वजूद पर खतरा पैदा हो गया था। दरअसल कोरोना काल में दम तोड़ते इस कारोबार को जैसे ही गति मिलना शुरु हुई तो यहां के वेस्टेज जोन को खत्म किए जाने की तलवार लटक गई थी। इस संबंध में मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से शुरु की गई कवायद को देखते हुए स्टोन कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी थीं।
ALSO READ
- MP News : MP शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ द्वारा CM को सौंपा मांग पत्र
- Ladli Bahna Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रुपये, जानें क्या है पात्रता
- MP Breaking News : अब इन शिक्षकों – कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, दिए निर्देश
- MP News : जेम पोर्टल से होगी ढाई लाख से अधिक की खरीदी, मनमर्जी पर लगेगी रोक
इस बीच फेडरेशन आॅफ मप्र चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने यह मुद्दा राज्य शासन के समक्ष उठाया। इस सिलसिले में बीते रोज भोपाल में मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक मनीष सिंह से मिलकर इस संबंध में पैदा होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रबन्ध निदेशक एमपीएसआईडीसी ने भरोसा दिलाया है कि अब स्टोन पार्क के वेस्टेज जोन को समाप्त नहीं किया जाएगा। इस फैसले से अंचल के स्टोन कारोबार पर मंडराता खतरा अब खत्म हो गया है।
स्टोन इंडस्ट्री की थमने लगी थी रफ्तार
मौजूदा हालातों में स्टोन पार्क की थमती रफ्तार के कारण पैदा हुए चिंताजनक हालातों के हुई इस बैठक के दौरान निर्णय हुआ है कि स्टोन पार्क के वेस्टेज जोन में नवीन भूखण्ड का कार्य अब रोक दिया जाएगा और वेस्टेज जोन पहले के अनुसार ही रहेगा। कॉरपोरेशन की ओर से इस भूमि को नए उद्यमियों को वितरित करने की प्रक्रिया पर रोग लगा दी गई है। एमपीएसआईडीसी ने साफ कर दिया है कि ग्वालियर स्टोन पार्क में अब किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
स्टोन पार्क में वेस्टेज जोन बना रहेगा
ग्वालियर स्टोन पार्क में अब किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। स्टोन पार्क के वेस्टेज जोन में नवीन भूखण्ड काटे जाने का कार्य रोकने का निर्णय लिया गया है और वेस्टेज जोन अब पहले की तरह यथावत रहेगा।
मनीष सिंह, प्रबन्ध निदेशक MPSIDC
MP Breaking News : जनता को ठग रहा बडी लोन एप, नरोत्तम बोले- करेंगे कार्रवाई