Fire in Indore: इंदौर में सी-21 मॉल के सामने टॉप फ्लोर पर सुलगा रेस्टोरेंट, SDRF की टीम पहुंची
Fire in Indore: इंदौर में सी-21 मॉल के सामने वाली इमारत में टॉप फ्लोर पर बने रेस्टोंरेट में आग लग गई है। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के कारण रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाला गया।
Fire in Indore: इंदौर. इंदौर में BRTS स्थित सी-21 मॉल के सामने एक बिल्डिंग में रविवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग की घटना से बिल्डिंग के आसपास अफरातफरी मच गई। टावर-61 बिल्डिंग के रूपटाफ रेस्टोरेंट मचान में आग लगी है।
इस बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक भी है। आग से बीआरटीएस पर जाम लग गया। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसके पास वाली सफायर ट्विंस में भी आग लग गई है। जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उसमें काफी लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस एक घंटे तक आग बुझाने में जुटी रही। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह और फायर एसपी शशिकांत कनकने भी मौके पर पहुंचे।