MP News : अब जल्द ही प्रदेश के एयरपोर्टों पर मिलेगी शराब

MP News : नई एक्साइज पॉलिसी में सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ आबकारी विभाग की तरफ से ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब का काउंटर खोलने के लायसेंस दिए जा सकेंगे।

MP News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. प्रदेश के महानगरों में स्थित सिविल एयरपोर्टों पर भी अब विदेशी शराब की बिक्री हो सकेगी। नई एक्साइज पॉलिसी में सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ आबकारी विभाग की तरफ से ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब का काउंटर खोलने के लायसेंस दिए जा सकेंगे।

दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, कोलकाता, हैदराबाद सहित देश के अन्य कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब ब्रिकी के काउंटर संचालित होते हैं। जिन राज्यों में यह महानगर हैं, वहां की सरकारों ने एयरपोर्ट पर शराब के काउंटर खोलने की अनुमति दे रखी है। इन काउंटरों से अच्छी खासी शराब बिक्री होती है,जिससे सरकारों को मोटा राजस्व भी मिलता है। इसी के मद्देनजर मप्र के एयरपोर्टों पर भी विदेशी शराब के काउंटर खोलने पर विचार चल रहा था।

नई एक्साइज पॉलिसी में इस पर अमल कर दिया गया है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत ग्वालियर, इंदौर,भोपाल,जबलपुर के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब के काउंटर खोले जा सकेंगे। आबकारी विभाग द्वारा जिला स्तर पर ही लायसेंस देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। देश के जिन एयरपोर्ट पर शराब बिक्री होती है, वहां पर जो प्रावधान हैं,उन्हीं का पालन प्रदेश के एयरपोर्ट के काउंटर पर किया जाएगा।

राजा भोज हवाइअड्डे पर मिलेगी ड्यूटी पेड शराब

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ड्यूटी फ्री शराब की दुकानें खोली जाती हैं। राजा भोज एयरपोर्ट वैसे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट है लेकिन फिलहाल यहां से एक भी इंटरनेशनल उड़ान नहीं है। इसे देखते हुए यहां ड्यूटी पेड शराब की दुकान खोली जा रही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मापदंड को पूरा करते हुए ही अथारिटी ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहां ड्यूटी फ्री शराब की बिक्री होती है, वहीं यहां ड्यूटी पेड शराब बेची जाएगी। गौरतलब है कि यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button