MP News: सतना के 250 किसान गेहूं और चावल लेकर सीएम से मिलने आ रहे पैदल

Latest MP News: सतना जिले के उचेहरा तहसील से करीब ढाई सौ किसान एक सप्ताह की पैदल यात्रा के बाद भोपाल की सीमा पर रुके हैं। ये सभी किसान CM शिवराज सिंह से अपनी जमीन का मुआवजा मांगने के लिए आ रहे हैं।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सतना जिले के उचेहरा तहसील से करीब ढाई सौ किसान एक सप्ताह की पैदल यात्रा के बाद भोपाल की सीमा पर रुके हैं। ये सभी किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी जमीन का मुआवजा मांगने के लिए आ रहे हैं जिन्हें सूखी सेवनिया थाने के पास पुलिस ने कल से रोक रखा है।

महिलाओं को साथ लेकर आए किसानों में पुलिस की वर्किंग को लेकर गुस्सा भी है क्योंकि एक ओर उन्हें मुआवजे से वंचित किया गया है तो दूसरी ओर पुलिस उन्हें बगैर किसी गलती के भोपाल शहर में जाने से रोक रही है। सोमवार को सूखी सेवनिया में रुके किसानों ने अपने अधिकार को लेकर नारेबाजी जारी रखी और अधिकारियों से कहा कि वे सीएम से मिलना चाहते हैं। पदयात्रा कर सतना से यहां तक आए इन किसानों का कहना है कि वर्ष 2012 में पावर ग्रिड कम्पनी के अफसरों ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक मुआवजा नहीं दिया।

ALSO READ: 120 साल का प्रदेश में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, अप्रैल में दर्ज की गई 5 गुना बारिश

मुआवजे की मांग को लेकर ये कई बार टावर में चढ़कर अपना विरोध भी जता चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जमीन छिन जाने से अब किसानों को फसल उगाने के लिए भूमि नहीं है। इनका कहना है कि जमीन भी चली गई और पैसा भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए सीएम चौहान से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे और मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। दूसरी ओर सुरक्षा कारणों से पुलिस कोई कारण बताए बिना उन्हें वहां रोके हुए है।

Business News : महंगाई में मिली राहत 171.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानिए घरेलू सिलेंडर की कीमत

Related Articles

Back to top button