MP News : अब टीचर्स के फोटो लगेंगे सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में

MP News : जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी स्कूलों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले साल चुनिंदा स्कूलों में यह प्रयोग किया था, लेकिन अब सभी सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. अब सभी सरकारी स्कूलों की सभी कक्षाओं में टीचर्स के फोटो लगाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रॉक्सी यानी फजी टीचर्स पर नकेल कसने के लिए यह निर्णय लिया है। विभाग द्वारा इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राजधानी में इस व्यवस्था पर अमल भी शुरू कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी स्कूलों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले साल चुनिंदा स्कूलों में यह प्रयोग किया था, लेकिन अब सभी सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। भोपाल के 931 प्राइमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में 5557 शिक्षकों के फोटो कक्षाओं में लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button