Tatkal Ticket Booking: IRCTC ने बताया तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम बदलने की सूचना है गलत

Tatkal Ticket Booking: सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग को लेकर वायरल हो रही खबरों ने यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी। IRCTC ने बताया कि बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं है।

Tatkal Ticket Booking: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प है। ऐसे में ट्रेन टिकटों की बुकिंग, खासतौर से तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Tiket Booking) को लेकर यात्रियों में खास दिलचस्पी रहती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ खबरों ने यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहा है और बुकिंग की समय-सारणी को लेकर नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इन अफवाहों के बीच यात्रियों में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आईआरसीटीसी (IRCTC Tatkal Ticket) ने एक आधिकारिक पोस्ट जारी कर बताया, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग टाइमिंग को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को सूचित किया जाता है कि एसी और नान-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग समय में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है।

उधना-दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू, इटारसी स्टेशन पर रहेगा ठहराव

  • रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन 09053-09054 उधना-दानापुर-उधना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का एक फेरा चलाया जा रहा है। यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर ठहरते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
  • ट्रेन 09053 उधना से दानापुर: यह ट्रेन 14 अप्रैल को उधना स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 6:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए यह ट्रेन 15 अप्रैल को दोपहर 12:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 09054 दानापुर से उधना: वापसी दिशा में, यह ट्रेन 15 अप्रैल को शाम 4:10 बजे दानापुर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और अन्य स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 10:30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button